चंडीगढ़ (अजीत झा): सेक्टर-26 स्थित ग्रेन मार्केट के सार्वजनिक शौचालय से चंडीगढ़ पुलिस ने जुआ खेलते हुए चार व्यक्तियों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने इनके कब्जे से ₹5090 की नकदी भी बरामद की है।गिरफ्तार आरोपियों की पहचान बापूधाम निवासी संदीप, अशोक कुमार, गुलफाम और जगदीश के रूप में हुई है।
घटना 10 जुलाई 2025 की है, जब पुलिस ने मौके पर छापा मारकर आरोपियों को रंगे हाथों जुआ खेलते पकड़ा। इस संबंध में सेक्टर-26 थाना में एफआईआर नंबर 72, धारा 13-3-67 जुआ अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया गया है। बाद में सभी आरोपियों को जमानत पर रिहा कर दिया गया |फिलहाल मामले की जांच जारी है।