रायपुररानी, देवेन्द्र सिंह: हरियाणा सरकार के निर्देशानुसार सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र रायपुररानी में उज्जवल दृष्टि हरियाणा अभियान का सफल आयोजन किया गया। इस अवसर पर ग्राम सरपंच परमजीत कौर बतौर मुख्य अतिथि उपस्थित रहीं, जिन्होंने मरीज़ों को मुफ्त चश्मे वितरित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया।
कार्यक्रम के दौरान चिकित्सा अधिकारी डॉ. संजीव गोयल, डॉ. गौरव प्रजापति, नेत्र रोग विशेषज्ञ डॉ. शायना कंसल जैन तथा मुख्य ऑप्थेल्मिक ऑफिसर जीत सिंह ने 45 वर्ष से अधिक आयु के लगभग 190 वरिष्ठ नागरिकों की निशुल्क नेत्र जांच की। साथ ही, दृष्टि दोष पाए जाने वाले लाभार्थियों को उचित परामर्श के साथ मुफ्त चश्मे और दवाइयाँ भी प्रदान की गईं। जबकि स्वास्थ्य मंत्री कुमारी आरती राव ने हिसार से राज्य स्तर पर इस अभियान का ऑनलाइन उद्घाटन किया।
कार्यक्रम का लाइव प्रसारण प्रोजेक्टर के माध्यम से सीएचसी रायपुररानी में दिखाया गया, जिसे स्थानीय लोग बड़ी रुचि से देख रहे थे। डॉ. संजीव गोयल ने बताया कि यह सेवा विशेष रूप से उन बुजुर्गों के लिए शुरू की गई है, जिन्हें दूर या पास की दृष्टि में समस्या है। उन्होंने कहा कि नेत्र जांच में शामिल होने के लिए पूर्व पंजीकरण आवश्यक था, लेकिन जिनके पास पुराना ओपीडी कार्ड या वैध पहचान पत्र था, वे मौके पर पंजीकरण करवा सकते थे। इसके अतिरिक्त, स्वास्थ्य विभाग ने आम जनता से आग्रह किया है कि वे इस योजना का अधिकाधिक लाभ उठाएं और अपने परिवार एवं समुदाय के सदस्यों को भी इसके बारे में सूचित करें, ताकि ज्यादा से ज्यादा लोग इस सुविधा का लाभान्वित हो सकें।