पंचकूला: पंचकूला में बुधवार को दिल छू लेने वाला मामला सामने आया। सुबह करीब 10 बजे सेक्टर-16 क्षेत्र में तीन साल की एक बच्ची अचानक अपने घर से लापता हो गई। बच्ची रोते हुए लगभग एक किलोमीटर दूर सड़क किनारे खड़ी थी। इसी दौरान वहां से गुजर रहे ऑटो चालक भुपेन्द्र की नजर उस पर पड़ी। भुपेन्द्र ने हालात को समझते हुए बिना देरी किए बच्ची को अपनी ऑटो में बैठाया और तुरंत नजदीकी सेक्टर-16 पुलिस चौकी पहुंच गया।
पुलिस ने मानवीय संवेदनशीलता और मुस्तैदी दिखाते हुए तुरंत कार्रवाई शुरू की। बच्ची की पहचान और परिजनों का पता लगाने के लिए आस-पास के मंदिर, मस्जिद और गुरुद्वारों में माइक से घोषणाएं करवाई गईं। इसी बीच बच्ची के परिजनों तक यह सूचना पहुंची और वह घबराए हुए पुलिस चौकी पहुंचे। अपनी बच्ची को सकुशल देखकर परिवार की आंखों में आंसू थे, उन्होंने पुलिस और ऑटो चालक का दिल से धन्यवाद किया।
इस पूरे घटनाक्रम में ऑटो चालक भुपेन्द्र की समझदारी और पुलिस टीम की तत्परता काबिले तारीफ रही। एएसआई सतीश कुमार, महिला मुख्य सिपाही रमनदीप कौर, सिपाही अंकित व सुरेश ने बच्ची को सुरक्षित परिजनों तक पहुंचाने में अहम भूमिका निभाई। डीसीपी सृष्टि गुप्ता ने भी इस नेक कार्य की सराहना करते हुए कहा कि समाज में सभी को इसी तरह की सतर्कता और संवेदनशीलता दिखानी चाहिए ताकि किसी भी संकट में इंसानियत की मिसाल कायम रहे।