पंचकुला: पंचकुला में राष्ट्रीय अंधत्व एवं दृष्टि दोष नियंत्रण कार्यक्रम के तहत 11 जुलाई से उज्ज्वल दृष्टि हरियाणा अभियान की शुरुआत होगी। इस अभियान का उद्देश्य जिले में दृष्टिहीनता को जड़ से खत्म करना है। स्वास्थ्य मंत्री आरती सिंह राव इसका शुभारंभ हिसार से करेंगी। इस दौरान 45 वर्ष से ऊपर के लोगों की आंखों की जांच की जाएगी और उन्हें नजदीक नजर के निशुल्क चश्मे दिए जाएंगे। मोतियाबिंद के मरीजों का भी सरकारी अस्पतालों में मुफ्त ऑपरेशन किया जाएगा।
डॉ राम शरन चौहान ने बताया कि स्वास्थ्य महानिदेशक डॉ कुलदीप सिंह और अन्य अधिकारियों ने सभी जिलों के सिविल सर्जनों के साथ बैठक कर अभियान को सफल बनाने के निर्देश दिए हैं। पंचकुला जिले को 7500 चश्मे मिले हैं जिन्हें सिविल अस्पताल सेक्टर-6 पंचकुला, एसडीसीएच कालका और सीएचसी रायपुर रानी में स्टोर किया गया है।
उप सिविल सर्जन डॉ अरविन्द सहगल ने कहा कि इस अभियान में बच्चों की भी आंखों की जांच होगी और कमजोर नजर वाले लगभग 2000 बच्चों को मुफ्त चश्मे दिए जाएंगे। इससे उनकी पढ़ाई में सुधार होगा और बड़े लोगों की कार्यक्षमता भी बढ़ेगी, जिससे रोजगार के अवसर बेहतर होंगे।