Thursday, August 14, 2025

बाइक सवार को बचाते समय पिकअप गाड़ी पलटी, ड्राइवर घायल

पंचकूला: पंचकूला में गुरुद्वारा श्री नाडा साहिब के नजदीक यमुनानगर हाईवे पर एक दर्दनाक सड़क हादसा हो गया। गुरुवार दोपहर एक पिकअप गाड़ी अचानक बाइक सवार को बचाने के चक्कर में अनियंत्रित होकर पलट गई। इस हादसे के दौरान सड़क पर लोगों की भीड़ भी जमा हो गई और कुछ देर के लिए यातायात भी बाधित रहा।

हादसे में पिकअप गाड़ी का ड्राइवर घायल हो गया, जिसे तुरंत स्थानीय लोगों की मदद से पंचकूला के सेक्टर-6 स्थित सरकारी अस्पताल पहुंचाया गया। वहां डॉक्टरों की टीम उसका इलाज कर रही है। डॉक्टरों के मुताबिक ड्राइवर की हालत फिलहाल स्थिर बताई जा रही है।

- Advertisement -

वहीं, घटना की सूचना मिलते ही स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंची और घटनास्थल का मुआयना किया। पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और हादसे के कारणों की जांच की जा रही है। पुलिस ने कहा कि प्रारंभिक जांच में पिकअप ड्राइवर की सतर्कता से एक बड़ा हादसा टल गया, हालांकि वाहन को भारी नुकसान पहुंचा है।

E-Paper
RELATED ARTICLES

Most Popular




More forecasts: oneweather.org