Thursday, August 14, 2025

सरकारी कर्मचारियों को नियमित करो, नहीं तो होगा आंदोलन: इंदरजीत सिंह 

रायपुररानी, देवेन्द्र सिंह: हरियाणा गवर्नमेंट पीडब्ल्यूडी मजदूर यूनियन की जिला स्तरीय बैठक यूनियन कार्यालय रायपुररानी में आयोजित की गई। बैठक की अध्यक्षता जिला अध्यक्ष चौधरी संजीव कुमार ने की, जबकि संचालन मोरनी यूनिट के प्रधान दीप राम शर्मा ने किया। बैठक में मोरनी, कालका, पिंजौर, पंचकूला, बीएंडआर ब्रांच और रायपुररानी सहित विभिन्न क्षेत्रों से आए यूनियन पदाधिकारी और सदस्य बड़ी संख्या में उपस्थित रहे।

इस अवसर पर कर्मचारियों ने अपनी वर्षों से लंबित मांगों को पुरजोर तरीके से दोहराया। इस अवसर पर राज्य उपप्रधान सरदार इंदरजीत सिंह ने सरकार से मांग की कि कौशल योजना के अंतर्गत कार्यरत कर्मचारियों को जल्द से जल्द नियमित किया जाए। उन्होंने कहा कि इन कर्मचारियों को न्यूनतम सुरक्षा संसाधन रेनकोट, जूते और डांगरी तक उपलब्ध नहीं कराए जा रहे, जो कि पूरी तरह अस्वीकार्य है। उन्होंने कहा कि ठेकेदारी प्रणाली के तहत कार्य कर रहे कर्मियों को उनकी लंबित वेतन राशि तत्काल दी जाए और टेम्पररी कर्मचारियों को भी समय पर वेतन, ड्रेस व अन्य सुविधाएं मिलनी चाहिए।

- Advertisement -

इसके अलावा उन्होंने पुरानी पेंशन योजना की बहाली और सभी अस्थायी कर्मचारियों को स्थायी करने की मांग को दोहराया। सरदार इंदरजीत सिंह ने स्पष्ट शब्दों में चेतावनी दी कि यदि सरकार ने कर्मचारियों की मांगों पर शीघ्र कार्रवाई नहीं की, तो यूनियन को प्रदेशव्यापी आंदोलन के लिए बाध्य होना पड़ेगा। बैठक में दीप राम शर्मा, रचना राम, अनूप शर्मा, अविनाश, सरदार रणबीर सिंह, जसपाल सिंह, महिपाल, भीम सिंह, प्रेम सिंह, हरीश वरे, हरदीप संगी, मनीष सैनी, हर्ष वर्मा, रोशन लाल उपप्रधान, महिपाल और हिम्मत सिंह सहित कई अन्य पदाधिकारियों एवं कार्यकर्ताओं ने भाग लिया और सरकार के प्रति आक्रोश व्यक्त किया।

E-Paper
RELATED ARTICLES

Most Popular




More forecasts: oneweather.org