Thursday, August 14, 2025

रायपुररानी में बिजली कटौती का तांडव, विभाग सोया, जनता तपती गर्मी में बेहाल

रायपुररानी, देवेन्द्र सिंह: रायपुररानी में बिजली विभाग की मनमानी और लापरवाही ने अब सारी हदें पार कर दी हैं। भीषण गर्मी में लगातार अघोषित बिजली कटौती ने आम जनता की जिंदगी को ऐसा कर दिया है जैसे कोई तंदूर में सिज़ रही रोटी। जनता पसीने-पसीने बेहाल, बच्चों की जान खतरे में, बुजुर्ग तड़प रहे और अधिकारी अपने एसी दफ्तरों में आराम फरमा रहे हैं। बता दे कि रायपुरारानी क्षेत्र में बिजली कटौती का ऐसा तांडव मचा है कि लोग रोजाना घंटों अंधेरे में पड़े रहते हैं।

बिना कोई सूचना, बिना कोई वजह, बिजली जाती है और आती है, जैसे कोई लॉटरी हो! कभी दो घंटे, कभी आधी रात में अंधेरा छा जाता है। गांव के बच्चे जब लाइट आती है तो ताली बजाते हैं, क्योंकि अब लाइट न होना कोई अपवाद नहीं, बल्कि नियम बन चुका है। स्थानीय लोग गुस्से से फूटा रहे हैं कि पिछले कई हफ्तों से बिना सूचना के बार-बार बिजली गुल हो जाती है, जिससे उनका रोजमर्रा का जीवन अस्त-व्यस्त हो चुका है।

- Advertisement -

गर्मी के कहर में बच्चों, बुजुर्गों की तबियत बिगड़ रही है, वहीं छात्र अपनी ऑनलाइन क्लासेस और परीक्षाओं की तैयारी से वंचित हो रहे हैं। जबकि व्यापारियों की हालत बद से बदतर हो गई है। छोटे दुकानदार, किसान, सेवा क्षेत्र के लोग कह रहे हैं कि बिजली न होने के कारण उनका व्यापार बर्बाद हो रहा है। नुकसान इतना है कि समझ नहीं आ रहा यह लापरवाही कब खत्म होगी। वहीं, स्थानीय सामाजिक संगठन और ग्रामीण बिजली मंत्री से मांग कर रहे हैं कि इस विभागी तांडव को तुरंत रोका जाए। चेतावनी भी साफ है कि अगर जल्द सुधार नहीं हुआ, तो वे सड़कों पर उतरकर जोरदार आंदोलन करेंगे और विभाग की पोल खोल देंगे।

पंखा बंद, बिजली बंद, बच्चे जल रहे हैं और अधिकारी सो रहे हैं! क्या यही है सरकार की व्यवस्था? बिजली विभाग की इस घटिया और भ्रष्ट व्यवस्था को हम कभी बर्दाश्त नहीं करेंगे। अब या तो हमारी आवाज़ सुनी जाए या हम जनाक्रोश के साथ सड़कों पर उतरेंगे।— संतोष सैनी, रायपुररानी

बिजली विभाग जनता की पुकार को पूरी तरह नजरअंदाज कर रहा है। मंत्री साहब, सुनिए हमारी आवाज़, नहीं तो हम पूरे जोर से सड़क पर उतरकर इस भ्रष्टाचार को बेनकाब करेंगे।— अजय राजपूत, हरिपुर

हमारे बच्चे पंखे और कूलर के बिना तप रहे हैं, अधिकारी अपनी ठंडी कुर्सियों पर चैन की नींद सो रहे हैं। अब और बर्दाश्त नहीं होगा। यह बिजली विभाग हमारे घरों को अंधकारमय जेल बना रहा है।— विजय मोहन वर्मा, वरिष्ठ कांग्रेस नेता

बिजली कटौती के कारण दुकानों में व्यापार पूरी तरह ठप्प हो चुका है । नुकसान इतना भारी कि विभाग की इस लापरवाही से हम बदहाल हैं। जल्द ही हम सब मिलकर इसका विरोध करेंगे।— सुरेन्द्र कुमार, दुकानदार

E-Paper
RELATED ARTICLES

Most Popular




More forecasts: oneweather.org