जीरकपुर, (राहुल मेहता)- जीरकपुर के बलटाना से 14 वर्षीय बच्चा रोशन लापता था। जिसके बाद परिजनों द्वारा रोशन को काफी ढूंढा गया पर वह भी मिला तो उनके द्वारा पुलिस चौंकी बलटाना में शिक्षाय दर्ज कराई गई। बलटाना पुलिस द्वारा शिकायत आने के बाद ही बच्चे को ढूंढने के लिए कई प्रयास किए गए।
उसके घर के आसपास लगे मार्किट में सभी सीसीटीवी कैमरों को खंगाला गया। जिसके बाद बलटाना पुलिस द्वारा बच्चे को ढूंढने के लिए कई अहम जगहों पर तलाशी की गई। बच्चे के ना मिलने पर परिजनों द्वारा बलटाना में सड़क जाम भी गई थी पर पुलिस द्वारा रोशन को जल्द ही ढूंढने का आश्वासन परिजनों को दिया गया था।
जीरकपुर पुलिस और बलटाना पुलिस चौंकी इंचार्ज गुरप्रीत सिंह की कड़ी मेहनत के बाद लापता बच्चे को सही सलामत अपने घर माता पिता के पास पहुंचाया गया जिसके बाद परिजनों में खुशी का माहौल दिखा और परिजनों ने बलटाना पुलिस चौंकी का आभार जताया। पुलिस के मुताबिक बच्चा चंडीगढ़ की तरफ गया था जिसके बाद वह अपने घर का रास्ता भूल गया था उसको किसी ने अगवाह नहीं किया और यह सब झूठी अफवाह फैलाई जा रही है।

गुरप्रीत सिंह, बलटाना पुलिस चौंकी इंचार्ज: बच्चा लापता होने की शिकायत मिली थी जिसके बाद तुरंत पुलिस द्वारा आसपास लगे सभी सीसीटीवी कैमरों को खंगालते हुए बच्चे की तलाश शुरू कर दी गई थी और बच्चे को सही सलामत उसके माता पिता के पास पहुंचा दिया गया था।