Thursday, August 14, 2025

दीप कॉम्प्लेक्स हल्लोमाजरा में महिला से झगड़े का मामला, राजन के खिलाफ केस दर्ज

चंडीगढ़ (अजीत झा): सेक्टर-31 थाना पुलिस ने एक महिला की शिकायत पर दीप कॉम्प्लेक्स, हल्लोमाजरा निवासी राजन के खिलाफ मामला दर्ज किया है। मामला 24 जून को दीप कॉम्प्लेक्स, हल्लोमाजरा में हुए झगड़े से संबंधित है।जानकारी के अनुसार शिकायतकर्ता महिला रामदरबार, चंडीगढ़ स्थित ईडब्ल्यूएस स्मॉल फ्लैट्स की निवासी है।

उसने आरोप लगाया है कि 24 जून को वह जब दीप कॉम्प्लेक्स स्थित मकान नंबर 1512 पर मौजूद थी, तभी राजन से उसका विवाद हो गया, जो बाद में झगड़े में तब्दील हो गया।इस शिकायत पर थाना सेक्टर-31 में एफआईआर नंबर 128 दर्ज की गई है, जिसमें भारतीय न्याय संहिता (BNS) की धाराएं 115(2), 126(2), 79 और 3(5) लगाई गई हैं।पुलिस के अनुसार मामले की जांच जारी है और सभी पहलुओं को ध्यान में रखते हुए कार्रवाई की जा रही है।

E-Paper
RELATED ARTICLES

Most Popular




More forecasts: oneweather.org