Thursday, August 14, 2025

चंडीगढ़ यूनिवर्सिटी में स्कॉलरशिप समिट का दूसरा दिन—देशभर के 800 छात्रों को किया गया सम्मानित

मोहाली/चंडीगढ़: चंडीगढ़ यूनिवर्सिटी में आयोजित द्वितीय चार दिवसीय ‘CU स्कॉलर समिट-2025’ के दूसरे दिन देश के अलग-अलग राज्यों से आए 800 मेधावी विद्यार्थियों को स्कॉलरशिप के लिए सम्मानित किया गया। समिट में कुल 3200 छात्रों को सीयूसीईटी 2025 परीक्षा के जरिए स्कॉलरशिप प्रदान की जाएगी।
समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में रेखा शर्मा ने शिरकत की और छात्रों को “बड़े सपने देखने और उन्हें साकार करने के लिए कड़ी मेहनत” करने का संदेश दिया। उन्होंने कहा कि यूनिवर्सिटी द्वारा दी गई स्कॉलरशिप छात्रों की आर्थिक चिंता को खत्म कर, उन्हें केवल पढ़ाई पर ध्यान केंद्रित करने का मौका देती है। चांसलर सतनाम सिंह संधू, जो स्वयं भी राज्यसभा सांसद हैं, ने कहा, “हमारा सबसे बड़ा निवेश हमारे विद्यार्थियों की प्रतिभा में है।” उन्होंने बताया कि विश्वविद्यालय ने अब तक 64,000 लड़कियों को स्कॉलरशिप दी है और हर साल 170 करोड़ रुपए की स्कॉलरशिप देकर देश के टॉप टैलेंट को आगे बढ़ा रहा है।
सम्मेलन में शामिल प्रमुख हस्तियां:अमन सोनी, रीजनल एचआर हेड, ओयो रूम्स रजित सिक्का, रीजनल हेड अकादमिक गठजोड़, TCS अभिलिप्सा पांडा, भारतीय क्लासिकल गायिका रोहित कुमार चौधरी, रैपर और परफॉर्मर अमन सोनी ने छात्रों से कहा, “अपने जुनून को कभी मरने मत दो, वही तुम्हें ऊर्जा देगा और सफल बनाएगा।” रजित सिक्का ने छात्रों को डिजिटल युग में लगातार सीखते रहने की सलाह दी: “सीखो, भूलो और फिर से सीखो—यही सफलता का मूलमंत्र है।”
इस समिट को विकसित भारत के विजन की दिशा में एक बड़ा कदम बताते हुए सतनाम संधू ने कहा, “प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में भारत को विकसित राष्ट्र बनाने का सपना छात्रों में निवेश से ही पूरा होगा।” किन राज्यों से पहुंचे छात्र: पंजाब, हरियाणा, उत्तर प्रदेश, हिमाचल प्रदेश, दिल्ली, बिहार, राजस्थान, जम्मू-कश्मीर, उत्तराखंड, मध्य प्रदेश, झारखंड, छत्तीसगढ़, नॉर्थ ईस्ट, महाराष्ट्र, ओडिशा, केरल, आंध्र प्रदेश सहित पूरे भारत से।
E-Paper
RELATED ARTICLES

Most Popular




More forecasts: oneweather.org