पंचकूला: पंचकूला पुलिस की क्राइम ब्रांच सेक्टर-26 की टीम ने इंस्पेक्टर दलीप सिंह के नेतृत्व में बड़ी कार्रवाई करते हुए ट्यूबवैल की तारें काटकर तांबा चुराने वाले गिरोह का भंडाफोड़ किया है। पुलिस ने इस मामले में तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर उनसे पूछताछ के दौरान चोरी किया गया तांबा और नकदी भी बरामद की है। आरोपियों को आज अदालत में पेश कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया।
गिरफ्तार आरोपियों की पहचान सुखविन्द्र सिंह उर्फ बिंदर निवासी गांव नग्गल, जिला पंचकूला, तथा हसन और हनान उर्फ शेर खान दोनों निवासी जिला लखीमपुर खीरी, उत्तरप्रदेश के रूप में हुई है। पुलिस के अनुसार, इन आरोपियों ने गांवों में खेतों के ट्यूबवैल की केबल काटकर चोरी की और फिर उसे जलाकर तांबा अलग किया। ये लोग चोरी किया गया तांबा कबाड़ियों को बेचते थे और उसे एक खंडहरनुमा बिल्डिंग में छिपाकर रखते थे।
इस मामले की शुरुआत 1 अप्रैल को उस समय हुई, जब गांव रत्तेवाली निवासी बरखा राम ने थाना चंडीमंदिर में शिकायत दी थी कि उनके खेत में लगे ट्यूबवैल की केबल चोरी हो गई है। जांच में पता चला कि 29 और 30 मार्च की रात तीनों आरोपियों ने गांव रत्तेवाली में कुल पांच ट्यूबवैल की केबल काटकर चोरी की थी। इसके अलावा गांव मानकटबरा से भी 2-3 ट्यूबवैल की केबलें चोरी की गई थीं। पुलिस ने इस शिकायत पर मामला दर्ज कर जांच शुरू की थी।
एसीपी क्राइम अरविंद कंबोज ने बताया कि आरोपियों ने इंडस्ट्रियल एरिया अलीपुर स्थित एक खाली प्लॉट में चोरी की गई केबलों को जलाकर तांबा निकाला और फिर उसे बेच दिया। पुलिस ने रिमांड के दौरान आरोपियों के कब्जे से कुल साढ़े 7 किलो तांबा और 30 हजार रुपये नकद बरामद किए हैं। पुलिस का कहना है कि ऐसे गिरोहों पर नजर रखी जा रही है ताकि भविष्य में इस तरह की घटनाओं को रोका जा सके।