Thursday, August 14, 2025

सेक्टर 17 के नाले में मिला युवक का शव, पुलिस जांच में जुटी

पंचकूला, हरियाणा — शहर के सेक्टर 17 स्थित नाले में मंगलवार को एक युवक का शव मिलने से इलाके में हड़कंप मच गया। सूचना मिलते ही सेक्टर 16 चौकी इंचार्ज सिंहराज पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंचे और स्थिति का जायजा लिया। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर सेक्टर 6 की मोर्चरी में रखवा दिया है।

चौकी इंचार्ज सिंहराज ने बताया कि मृतक की पहचान 22 वर्षीय संजय के रूप में हुई है, जो राजीव कॉलोनी सेक्टर 17 का रहने वाला था और नशे का आदी था। शव से काफी बदबू आ रही थी, जिससे अंदेशा है कि युवक की मौत दो-तीन दिन पहले ही हो गई थी। पुलिस ने सीन ऑफ क्राइम टीम को भी बुलाकर घटनास्थल से जरूरी सबूत जुटाए।

- Advertisement -

परिजनों ने मौके पर पहुंचकर शव की शिनाख्त की। शव को भारी मशक्कत के बाद नाले से बाहर निकाला गया और पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया। पुलिस अब यह पता लगाने की कोशिश कर रही है कि युवक की मौत नशे के चलते हुई या किसी अन्य कारण से। मामले की जांच जारी है।

E-Paper
RELATED ARTICLES

Most Popular




More forecasts: oneweather.org