पंचकूला: पंचकूला पुलिस द्वारा चलाए जा रहे “नशा और हिंसा मुक्त — मेरा गांव, मेरी शान” अभियान को मजबूती देने के लिए मंगलवार को महिला थाना प्रभारी इंस्पेक्टर राजेश कुमारी की अगुवाई में सेक्टर-6 स्थित सरकारी अस्पताल में आशा वर्कर्स के साथ विशेष बैठक आयोजित की गई।
इस बैठक का मकसद आशा वर्कर्स की मदद से गांव-गांव में नशा पीड़ितों की पहचान करना और ऐसे लोगों तक पुलिस की पहुंच बनाना था जो नशे की चपेट में हैं या नशा छोड़ना चाहते हैं। पुलिस ने आशा वर्कर्स से अपील की कि वे अपने क्षेत्र में ऐसे लोगों की जानकारी जुटाकर पुलिस को दें, ताकि उन्हें समय रहते सहायता मिल सके।
इंस्पेक्टर राजेश कुमारी ने कहा कि आशा वर्कर्स पहले भी इस अभियान में अहम भूमिका निभा चुकी हैं। उनकी पहुंच घर-घर तक होने की वजह से कई ऐसे लोग पुलिस तक पहुंच जाते हैं जो खुद सामने आकर मदद नहीं मांग पाते। उन्होंने बताया कि पुलिस सिर्फ कार्रवाई नहीं करना चाहती, बल्कि जनता की भागीदारी से समाज को नशा मुक्त बनाने का लक्ष्य रखा गया है।
बैठक में आशा वर्कर्स को यह भी बताया गया कि अगर उन्हें अपने क्षेत्र में नशे से जुड़ी कोई गतिविधि दिखे तो वे तुरंत पुलिस को सूचित करें। इसके लिए ड्रग इंफो हेल्पलाइन नंबर 7087081100 और 7087081048 जारी किए गए हैं। पुलिस को उम्मीद है कि इस संयुक्त प्रयास से ज्यादा से ज्यादा नशा पीड़ितों की पहचान कर उन्हें पुनर्वास की राह पर लाया जा सकेगा और पंचकूला को जल्द ही नशा मुक्त बनाया जा सकेगा।