जीरकपुर, (राहुल मेहता)- बुधवार सुबह तेज बरसात के चलते पीआर 7 रोड पर अनियंत्रित होकर एक थार पलटी, जिसमें चालक बाल बाल बचे। पीआर 7 रोड पर ठीक पहलवान ढाबे के सामने थार पलटी खाती हुई डिवाइडर पर जा चढ़ी और कार पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई, जिसके बाद मौके पर पहुंची सड़क सुरक्षा फोर्स टीम ने थार कर सवार चालक को सही सलामत बाहर निकाला और चोटिल होने की वजह से उसको डेराबस्सी से सिविल अस्पताल ले जाया। मौके पर पहुंची टीम ने फर्स्ट एड देते हुए चालक को डेराबस्सी के सरकारी अस्पताल में पहुंचाया।
मौके पर मौजूद लोगों ने बताया कि थार काफी तेज गति ले थी जिसके बाद यह अनियंत्रित होकर पलटी खाती हुई डिवाइडर पर जा चढ़ी। इस दौरान वहां मौके पर पहुंचे सड़क सुरक्षा फोर्स टीम के पीआर 7 रोड इंचार्ज इंद्रजीत सिंह ने बताया कि गाड़ी देख कर तो ऐसा ही लग रहा है कि गाड़ी काफी तेज गति पर थी पर ऐसे में चालक का बचाव हो गया।
हमें सूचना मिली थी कि जीरकपुर के पीआर 7 रोड पर एक पलटी है जिसके बाद हमने मौके पर पहुंचकर थार चालक को बाहर निकाला और उसको डेराबासी स्थित सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया.। गाड़ी पूरी तरह से क्षतिग्रस्त दिखाई दी और काफी बार पलटी खाने के बाद वह डिवाइडर पर जा गिरी।