चंडीगढ़ (अजीत झा): विदेश भेजने का झांसा देकर कई लोगों से लाखों रुपये की ठगी करने का मामला सामने आया है। इस संबंध में थाना सेक्टर-17 चंडीगढ़ में एफआईआर नंबर 105, धारा 420, 120बी भारतीय दंड संहिता और 24 इमिग्रेशन एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया है। शिकायतकर्ता समुंदर सिंह और अन्य पीड़ितों ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि आरोपियों ने उन्हें विदेश भेजने का वादा किया और इसके बदले भारी रकम वसूल ली, लेकिन न तो उन्हें वीज़ा दिलवाया गया और न ही पैसा वापस किया गया।
आरोपियों की पहचान विक्रांत राणा, गौरव ठाकुर, राजबीर, सूरज मल्होत्रा, शिवम शर्मा और अन्य के रूप में हुई है, जो सभी सेक्टर-22डी स्थित एससीओ नंबर 3019-20 से फर्जी इमिग्रेशन कार्य चला रहे थे।पीड़ितों का कहना है कि आरोपियों ने खुद को इमिग्रेशन एजेंट बताकर भरोसे में लिया और बाद में गायब हो गए। मामले की जांच पुलिस द्वारा शुरू कर दी गई है। पुलिस का कहना है कि जल्द ही आरोपियों से पूछताछ की जाएगी और आवश्यक दस्तावेज जब्त कर मामले को आगे बढ़ाया जाएगा।पुलिस यह भी पता लगाने में जुटी है कि ठगी का यह नेटवर्क कितने लोगों को निशाना बना चुका है और इसके तार किन-किन शहरों से जुड़े हो सकते हैं।
पुलिस ने नागरिकों से अपील की है कि वे केवल सरकार द्वारा मान्यता प्राप्त इमिग्रेशन एजेंट्स से ही संपर्क करें और किसी भी एजेंट से लेनदेन से पहले उसके दस्तावेज और लाइसेंस की जांच अवश्य करें।