चंडीगढ़ (अजीत झा): चंडीगढ़ पुलिस ने सेक्टर-45 स्थित कम्युनिटी सेंटर के पास सार्वजनिक स्थान पर शराब पीकर हंगामा कर रहे एक युवक को गिरफ्तार किया है। आरोपी की पहचान सेक्टर 45 निवासी अशोक उर्फ कालू के रूप में हुई है।
यह कार्रवाई 8 जुलाई की शाम की, जब पुलिस को सूचना मिली कि एक व्यक्ति सेक्टर-45 सी में खुलेआम शराब पी रहा है और वहां मौजूद लोगों को परेशान कर रहा है। मौके पर पहुंची पुलिस टीम ने उसे पकड़कर थाने ले जाया, जहां उसके खिलाफ थाना सेक्टर-34 में केस एफआईआर नंबर 97, धारा 68(1)B पंजाब पुलिस एक्ट और धारा 355 भारतीय न्याय संहिता के तहत मामला दर्ज किया गया।
आरोपी को बाद में जमानत पर रिहा कर दिया गया। फिलहाल मामले की जांच जारी है। पुलिस यह भी पता लगाने की कोशिश कर रही है कि आरोपी पर पहले भी कोई आपराधिक रिकॉर्ड है या नहीं।