चंडीगढ़: हेलसिंकी कप 2025 में मिनर्वा एकेडमी एफसी का विजय अभियान दूसरे दिन भी जारी रहा और टीम लगातार गोल दागती रही। टीम ने आइसलैंड की दो बड़ी फुटबॉल क्लबों को हराकर ग्रुप ए में टॉप पर जगह कायम रखी है। पहले मैच में मिनर्वा ने केआर रेकजाविक को 9-0 से हराया। इसके बाद एक अन्य मैच में अफ्टुरेल्डिंग को 3-0 से हराकर दिन का अंत किया। चार मैचों में टीम ने एक भी गोल नहीं खाया और सभी मुकाबले जीते। मिनर्वा के अब 12 अंक हैं और गोल डिफरेंस +24 है।
पहला मुकाबला केआर रेकजाविक के खिलाफ टीम ने खेला। यह आइसलैंड का सबसे सफल क्लब है। 1899 में बना यह क्लब 27 बार आइसलैंड का चैंपियन रह चुका है। उन्हें जीत के दावेदारों में माना जा रहा था, लेकिन मिनर्वा के युवा खिलाड़ियों ने शुरुआत से ही दबदबा बना लिया। पहला गोल राज ने किया। इसके बाद चेतन ने दो शानदार गोल किए। पुंशिबा ने भी दो गोल दागे। मिनर्वा के आक्रमण के सामने केआर टीम पूरी तरह बिखर गई। मैच 9-0 से मिनर्वा के नाम रहा। यह टूर्नामेंट का अब तक का सबसे बड़ा अंतर वाला स्कोर रहा और मिनर्वा ने रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया।
दूसरा मुकाबला अफ्टुरेल्डिंग से था। यह क्लब 1909 में बना और हाल ही में आइसलैंड की टॉप लीग में पहुंचा है। टीम युवा खिलाड़ियों को तैयार करने के लिए जानी जाती है। मिनर्वा के लिए इस मैच में भी राज ने पहला गोल किया। पुंशिबा ने एक और गोल कर अपनी फॉर्म जारी रखी। तीसरा गोल कबीर ने किया। इस जीत के साथ मिनर्वा ने लगातार चौथा क्लीन शीट रखा।
चार मैचों में चार जीत के साथ मिनर्वा एकेडमी एफसी ग्रुप-ए में टॉप पर है। दूसरे नंबर की टीम केआर (आईएस) से छह अंक आगे है। टीम ने अब तक एक भी गोल नहीं खाया है। मजबूत डिफेंस, आक्रामक खेल और टीमवर्क ने मिनर्वा को टूर्नामेंट का सबसे मजबूत दावेदार बना दिया है। आइसलैंड की दो बड़ी टीमों पर जीत ने भारतीय युवा फुटबॉल की ताकत को दुनिया के सामने रखा है। उनके खेल की तारीफ हर तरफ हो रही है। अब टूर्नामेंट के निर्णायक दौर में मिनर्वा खिताब की प्रबल दावेदार बनकर उभरी है।