चंडीगढ़: स्वच्छ भारत मिशन के तहत नगर निगम चंडीगढ़ ने आज सिटी लाइवलीहुड सेंटर, सेक्टर 25 में स्वास्थ्य और स्वच्छता जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया। यह कार्यक्रम पीजीआईएमईआर के स्कूल ऑफ पब्लिक हेल्थ डिस्पेंसरी और सिटी लाइवलीहुड सेंटर के सहयोग से आयोजित किया गया। इस कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य शहर में चल रही स्वच्छता पहलों के तहत लोगों को स्वास्थ्य और स्वच्छता के प्रति जागरूक करना था।
कार्यक्रम की मुख्य झलकियां:
सिटी लेवल फेडरेशन (CLF) और एरिया लेवल फेडरेशन (ALF) से जुड़े 80-100 सदस्यों ने कार्यक्रम में भाग लिया और जागरूकता गतिविधियों में उत्साहपूर्वक हिस्सा लिया। स्कूल ऑफ पब्लिक हेल्थ, पीजीआईएमईआर के विशेषज्ञों ने दैनिक जीवन में स्वच्छता और बीमारियों से बचाव के महत्व पर जानकारीपूर्ण व्याख्यान दिया। हाथ धोने की सही तकनीक और साफ-सुथरे रहन-सहन के तौर-तरीकों पर लाइव डेमोंस्ट्रेशन किया गया। कार्यक्रम के दौरान सेंटर पर मौजूद 40-50 मरीजों को भी दैनिक स्वच्छता और साफ-सफाई की आदतों पर जागरूक किया गया। नगर निगम ने सभी प्रतिभागियों को अपने घर, परिवार और आस-पड़ोस में स्वच्छता के प्रति जागरूकता फैलाने की अपील की। इस तरह के कार्यक्रमों का
उद्देश्य संपूर्ण समुदाय को स्वस्थ और स्वच्छ बनाने की दिशा में ठोस कदम उठाना है।