Thursday, August 14, 2025

स्व. प्रदीप छाबड़ा को श्रद्धांजलि स्वरूप लंगर सेवा का आयोजन

लुधियाना: स्वर्गीय प्रदीप छाबड़ा की पुण्यतिथि पर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित करने हेतु उनके परिवार की ओर से एक भव्य लंगर सेवा का आयोजन किया गया। यह आयोजन स्व. छाबड़ा की बेटी निकिता छाबड़ा द्वारा किया गया, जिनका उद्देश्य अपने पिता के दिखाए जनसेवा के मार्ग को आगे बढ़ाना है।
इस श्रद्धांजलि लंगर में सैकड़ों लोगों ने सहभागिता की और श्रद्धा पूर्वक भोजन ग्रहण किया। आयोजन स्थल पर श्रद्धालुजन, क्षेत्रीय निवासी एवं समाजसेवी बड़ी संख्या में उपस्थित रहे। इस दौरान क्षेत्रीय पार्षद दमनप्रीत सिंह, जसबीर सिंह लाड्डी सहित आम आदमी पार्टी के कई नेता भी मौजूद थे, जिन्होंने स्व. प्रदीप छाबड़ा के सामाजिक योगदान को याद किया और उनके प्रति अपनी श्रद्धांजलि अर्पित की।
लंगर सेवा के दौरान निकिता छाबड़ा ने भावुक शब्दों में कहा, “मेरे पिताजी ने अपने जीवन में हमेशा लोगों की मदद की और समाज के लिए कार्य किया। मैं उसी मार्ग पर चलना चाहती हूं। मेरी पूरी कोशिश रहेगी कि मैं भी लोगों की भलाई के लिए अपना जीवन समर्पित कर सकूं। अगर मैं किसी व्यक्ति के काम आ सकूं, तो यह मेरे लिए सौभाग्य की बात होगी।”
उन्होंने आगे कहा, “मैं समस्त शहरवासियों से विनती करती हूं कि अगर उन्हें मेरी कभी जरूरत महसूस हो या कोई कार्य हो जिसमें मैं मदद कर सकूं, तो मैं निःसंकोच उनके साथ खड़ी रहूंगी।” इस आयोजन ने एक बार फिर यह सिद्ध कर दिया कि स्वर्गीय प्रदीप छाबड़ा का व्यक्तित्व और उनके कार्य आज भी लोगों के दिलों में जीवित हैं। उनकी सेवा भावना और समाज के प्रति समर्पण को उनकी बेटी निकिता छाबड़ा बखूबी आगे बढ़ा रही हैं।
स्थानीय लोगों ने भी निकिता के इस कदम की सराहना की और उन्हें आशीर्वाद दिया कि वे भी अपने पिता की तरह समाज में सकारात्मक बदलाव लाने वाली एक प्रेरणादायी शख्सियत बनें। इस श्रद्धांजलि सभा और लंगर सेवा ने सामाजिक एकता और सेवा भाव की मिसाल कायम की, जो आने वाली पीढ़ियों के लिए भी प्रेरणा स्वरूप रहेगा।
E-Paper
RELATED ARTICLES

Most Popular




More forecasts: oneweather.org