Thursday, August 14, 2025

पंचकूला साइबर थाना में तैनात एएसआई जसबीर रिश्वत लेते गिरफ्तार

पंचकूला: एंटी करप्शन ब्यूरो की टीम ने पंचकूला के एमडीसी माता मनसा देवी कंपलेक्स स्थित साइबर थाने में तैनात एएसआई जसबीर को 1,15,000 रुपये की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार किया। ब्यूरो ने कार्रवाई उस समय की जब जसबीर शिकायतकर्ता से नकद रिश्वत ले रहा था।

शिकायतकर्ता ने बताया कि वह सेनेट्रेनिंग का प्राइवेट काम करता है। उसने मुथूट फाइनेंस से सोना गिरवी रखकर लोन लिया था और बाद में कैश योर गोल्ड सेक्टर 20 पंचकूला से पैसे लेकर सोना छुड़वा लिया। लेकिन सेक्टर 20 की कंपनी को सोना वापस न देने पर कंपनी ने उस पर फ्रॉड का केस दर्ज करवा दिया।

- Advertisement -

पहले यह मामला गुरुग्राम साइबर क्राइम को भेजा गया और बाद में पंचकूला साइबर थाना को ट्रांसफर कर दिया गया। जांच एएसआई जसबीर को सौंपी गई। जसबीर ने जांच में राहत देने के बदले शिकायतकर्ता से ढाई लाख रुपये की मांग की और पहली किस्त के तौर पर 1.15 लाख रुपये लेते वक्त पकड़ा गया।

एंटी करप्शन ब्यूरो की टीम ने आरोपी एएसआई जसबीर को गिरफ्तार कर लिया। उससे पूछताछ की जाएगी और आगे की कार्रवाई के लिए उसे जिला अदालत में पेश किया जाएगा। इस मामले को लेकर ब्यूरो आगे की जांच भी कर रहा है।

E-Paper
RELATED ARTICLES

Most Popular




More forecasts: oneweather.org