Thursday, August 14, 2025

पंचकूला में जन्मदिन पार्टी में झगड़े के दौरान युवक की चाकू मारकर हत्या

पंचकूला: पंचकूला के सेक्टर-25 चंडीमंदिर क्षेत्र में सोमवार देर रात एक जन्मदिन की पार्टी के दौरान मामूली कहासुनी खूनी संघर्ष में बदल गई। इस दौरान 23 वर्षीय युवक रमन की छाती में चाकू मारकर हत्या कर दी गई। रमन हरियाणा के जींद जिले का रहने वाला था और पंचकूला में कर्नल के पास ड्राइवर के तौर पर काम करता था।

जानकारी के मुताबिक रमन अपने दोस्तों के साथ सेक्टर-25 में एक जगह शराब पी रहा था। इसी दौरान किसी बात पर कहासुनी हो गई जो देखते ही देखते झगड़े में बदल गई। आरोप है कि झगड़े के दौरान कुछ युवकों ने रमन पर चाकू से हमला कर दिया, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई।

- Advertisement -

वारदात की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू कर दी। पुलिस ने शव को पंचकूला सेक्टर-6 के नागरिक अस्पताल की मोर्चरी में पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है। थाना प्रभारी रामपाल सिंह ने बताया कि मामले में करीब छह लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है।

पुलिस का कहना है कि जल्द ही अन्य आरोपियों की पहचान कर उन्हें गिरफ्तार कर लिया जाएगा। फिलहाल मामले की गंभीरता से जांच जारी है ताकि हत्या के सही कारणों और इसमें शामिल सभी आरोपियों तक पहुंचा जा सके।

E-Paper
RELATED ARTICLES

Most Popular




More forecasts: oneweather.org