मंजीत सहदेव, चंडीगढ़ दिनभर: चंडीगढ़ में ट्रैवल एजेंटों द्वारा ठगी और नशा तस्करों की गतिविधियाँ दिन-ब-दिन बढ़ती जा रही हैं। आसपास के राज्यों से मासूम लोगों को झांसा देकर लाया जा रहा है और शहर में खुलेआम ठगा जा रहा है। अब तो स्थिति यह हो गई है कि चंडीगढ़ का शांत शहर ठगों और नशा माफिया का केंद्र बनता जा रहा है, और पुलिस मूकदर्शक की भूमिका निभा रही है।
भारतीय जनता पार्टी चंडीगढ़ के प्रदेश महासचिव संजीव कुमार राणा ने इस गंभीर विषय पर तीखी प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि “आज चंडीगढ़ में ‘हिन्दुस्तान मुर्दाबाद’ बोलने वालों को खुली छूट है, लेकिन आम जनता के साथ हो रही ठगी और युवाओं को नशे की गर्त में धकेलने वालों के खिलाफ कोई ठोस कार्रवाई नहीं की जा रही है। क्या यही पुलिस की संवेदनशीलता है?”
उन्होंने कहा कि ट्रैवल एजेंटों की आड़ में चल रहा फर्जीवाड़ा और नशा तस्करी का गोरखधंधा कुछ पुलिस और संबंधित अधिकारियों की मिलीभगत के बिना संभव नहीं हो सकता। कई एजेंट पंजाब, हरियाणा, हिमाचल और यूपी से लोगों को चंडीगढ़ बुलाकर ठग रहे हैं, वहीं दूसरी ओर युवाओं को नशे की लत लगाकर उनका भविष्य बर्बाद किया जा रहा है।
संजीव राणा ने चेतावनी दी कि यदि पुलिस ने जल्द कार्रवाई नहीं की तो भारतीय जनता पार्टी इस भ्रष्ट गठजोड़ और नशा गिरोह के खिलाफ सड़कों पर उतरेगी। उन्होंने मांग की कि चंडीगढ़ में सक्रिय ट्रैवल एजेंसी रैकेट और नशा तस्करों की जांच उच्च स्तर पर करवाई जाए और दोषियों पर कड़ी कार्रवाई हो।
उन्होंने यह भी जानकारी दी कि भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष जितेंद्र पाल मल्होत्रा जल्द ही केंद्रीय गृह मंत्रालय से मुलाकात करेंगे, ताकि इस पूरे मामले को दिल्ली के उच्चतम स्तर तक पहुँचाया जा सके। यह मुलाकात उन अधिकारियों के खिलाफ कार्रवाई सुनिश्चित करने को लेकर होगी, जो इस पूरे तंत्र में प्रत्यक्ष या परोक्ष रूप से शामिल हैं।
अब यह मिलीभगत और पुलिस की चुप्पी नहीं चलेगी। भाजपा जनता के साथ खड़ी है और युवाओं को नशे और ठगी से बचाने के लिए हरसंभव लड़ाई लड़ेगी।”