Thursday, August 14, 2025

अवैध वेंडर्स को नहीं हटाते, उल्टा हमारे चालान काट रहा निगम

भरत अग्रवाल, चंडीगढ़ दिनभर: शास्त्री मार्केट, सेक्टर 22 के दुकानदारों का गुस्सा आखिरकार सडक़ पर उतर आया। नगर निगम की पिक एंड चूज नीति और अवैध वेंडर्स के खिलाफ कार्रवाई न होने से आहत होकर दुकानदारों ने आज सडक़ किनारे फड़ी लगाकर जोरदार विरोध प्रदर्शन किया। दुकानदारों ने साफ कहा कि यदि निगम अवैध वेंडर्स को हटाने में नाकाम रहेगा तो वे भी सडक़ पर कारोबार करेंगे। प्रदर्शन का नेतृत्व कर रहे मार्केट प्रधान मुकेश गोयल ने कहा कि, सेक्टर 22 में अवैध रेहड़ी-फड़ी वालों की संख्या दिन-ब-दिन बढ़ती जा रही है। पार्किंग और फुटपाथ पर अतिक्रमण इतना ज्यादा है कि आम जनता को चलने तक की जगह नहीं मिलती। कई बार नगर निगम को शिकायत दी, लेकिन नतीजा शून्य। उन्होंने आरोप लगाया कि इन्फोर्समेंट अधिकारी आंखें मूंदे बैठे हैं।

फुटपाथ और पार्किंग पर फड़ी लगाने की इजाजत नहीं:
मुकेश गोयल ने कहा कि वेंडर्स को स्टे मिलना एक बात है, लेकिन फुटपाथ और पार्किंग पर फड़ी लगाने की इजाजत नहीं होती। निगम अधिकारी न तो चालान करते हैं और न ही कोई ठोस कार्रवाई। वहीं दुकानदारों को बेवजह निशाना बनाया जाता है।

- Advertisement -

शिकायत करो, चालान पाओ, दुकानदारों का आरोप:
दुकानदारों ने बताया कि जब वे अवैध वेंडर्स के खिलाफ आवाज उठाते हैं, तो इन्फोर्समेंट टीम उल्टा उनके चालान काटने आ जाती है। ये एक तरह से मानसिक उत्पीडऩ है। हमारी शिकायतों के बदले में चालान करके दबाव बनाया जाता है, ताकि हम चुप रहें। या तो सबके लिए एक कानून हो, या हम भी सडक़ पर उतरेंगे। प्रदर्शनकारियों का कहना है कि अब समय आ गया है जब निगम को फैसला करना होगा या तो अवैध वेंडर्स पर सख्त कार्रवाई हो या फिर दुकानदार भी अपनी दुकानों से बाहर निकलकर सडक़ पर फड़ी लगाएं।

E-Paper
RELATED ARTICLES

Most Popular




More forecasts: oneweather.org