जीरकपुर,(राहुल मेहता)- जीरकपुर के शिवालिक विहार क्षेत्र में अंदर कुत्तों का एक बड़ा आतंक फैला हुआ है जिससे स्थानीय निवासी खुद भी डरते डरते घरों से बाहर निकलते हैं और इतना ही नहीं वह अपने बच्चों को भी घर से बाहर खेलने तक नहीं जाने देते इसकी वजह है यह स्ट्रे डॉग्स।
छोटे छोटे बच्चे जिनकी खेलने की उम्र है और साइक्लिंग करने की उम्र है वह बच्चे भी अब कुत्तों के डर से अपने घरों से बाहर नहीं निकलते यहां तक कि बुजुर्ग भी सैर सपाटे के लिए घरों से बाहर नहीं जाते। आखिर में इतने डॉग बाइट हादसे सामने आने के बाद भी पता नहीं मोहाली प्रशासन और जीरकपुर नगर काउंसिल किस और बड़े हादसे का इंतजार कर रही है। शिवालिक विहार के अंदर एकेएस कॉलोनी में कुछ स्थानीय निवासियों द्वारा कुत्तों को रोजाना भोजन डाला जाता है जिसके बाद वह हमेशा के लिए वहीं बैठ जाते हैं। ऐसे में जीरकपुर नगर काउंसिल या मोहाली प्रशासन को इन खाना डालने वाले लोगों के खिलाफ भी सख्त से सख्त कार्यवाही करनी चाहिए। इन कुत्तों का आतंक रूप इतना खतरनाक है कि यह सड़क से गुजरने वाली हर गाड़ी और हर दो पहिया वाहन के पीछे भागते हुए भौंकते हैं जिससे दो पहिया वाहन चालकों का संतुलन बिगड़ जाता हैं और यह असंतुलित होकर सड़क पर गिर पड़ते हैं।
ऐसे भी कई लोग हादसे का शिकार हो चुके हैं। ऐसे ने जल्द से जल्द इन आवारा कुत्तों को यहां से उठवाना चाहिए और खाना डालने वाले लोगों के खिलाफ सख्त कार्यवाही होनी चाहिए। इसके चलते स्थानीय निवासियों ने बताया कि कई बार गाड़ियों के वाइपर तोड़ चुके हैं जिससे काफी परेशानी झेलनी पड़ती है। कई बार इसकी शिकायत जीरकपुर कमेटी और स्थानीय पार्षद को भी दे चुके हैं पर फिर भी इसका समाधान नहीं हो पाया है।
हमारे पास स्ट्रे डॉगस से लेकर शिकायत आई है हमने इसके लिए जीरकपुर नगर काउंसिल अधिकारी को बता दिया है जिसका जल्द ही समाधान होगा और जल्द ही स्थानीय निवासियों को इन आवारा कुत्तों से निजात मिलेगी। रेनू नेहरू, पार्षद वार्ड नंबर 27, जीरकपुर

पवन नेहरू, समाजसेवी, जीरकपुर
