जीरकपुर, (राहुल मेहता)- जहां पंजाब पुलिस एक तरफ नशा तस्करों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करती दिखाई दे रही हैं वहीं जीरकपुर में चोरी और अपराधिक मामले की बढ़ते दिखाई दे रहे हैं। जीरकपुर पटियाला रोड पर बुधवार और वीरवार की दरमियानी रात को करीब 2 बजे कुछ हमलावर चंदन नामक युवक को हत्या कर फरार जो गए थे जिसके बाद जीरकपुर पुलिस ने आसपास मार्किट में लगे सभी सीसीटीवी कैमरों को खंगाला और आज जीरकपुर पुलिस को एक बड़ी सफलता उस समय प्राप्त हुई जब जीरकपुर पुलिस ने चंदन हत्या मामले के चार आरोपियों को गिरफ्तार किया।
इस दौरान जीरकपुर एसपी जसपिंदर सिंह गिल ने यह जानकारी प्रेसवार्ता के दौरान दी। मृतक चंदन डेराबस्सी का रहने वाला था और वह डेराबसी में ही एक मोबाइल की दुकान चलाता था। मामूली कहासुनी के बाद युवकों द्वारा चंदन को मौत के घाट उतार दिया गया था जिसके बाद उसको सेक्टर 32 स्थित सरकारी अस्पताल ले जाया गया जहां डॉक्टरों ने उसको मृत घोषित कर दिया था। पुलिस ने पकड़े गए आरोपियों को खिलाफ एफआईआर न.320 की धारा 103,3(5), बीएनएस एक्ट के तहत दर्ज कर गिरफ्तार किया।
प्रेसवार्ता के दौरान एसपी जीरकपुर जसपिंदर सिंह ने बताया कि सीसीटीवी कैमरे के तहत 7 हमलावरों द्वारा चंदन को मारा गया और वह उसको मारने के बाद तुरंत वहां से भाग निकलने में सफल रहे। जिसके बाद पुलिस ने आसपास लगे सभी सीसीटीवी फुटेज के आधार पर चार आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है और अन्य को तलाश जारी है। पकड़े गए हमलावरों की पहचान शिव कुमार उर्फ शिबू पुत्र घनश्याम पाल यूपी उन्नाव जिला का रहने वाला है, कर्ण पुत्र तेजपाल नजदीक गुरुद्वारा साहिब, सुहाना, मोहाली, मदन पाल पुत्र राम कुमार, यूपी, हरदोई जिले का रहने वाला है और अन्य आरोपी अंकित कुमार पुत्र दुर्योधन, यूपी जिला बाराबंकी के रहने वाला है फिलहाल वह मोहाली के सुहाना मिले में रहता है।
पुलिस ने पकड़े गए हमलावरों से हमले के दौरान इस्तेमाल किए गए 2 मोटरसाइकिल और 1 मोबाइल फोन कब्जे में लिया। जीरकपुर थाना प्रभारी सतिंदर सिंह ने बताया कि हमलावरों को गिरफ्तार कर मनोयोग अदालत में पेश कर 6 दिन का रिमांड हासिल किया गया है जिसके बाद इनकी तरफ से और भी कई खुलासे होने की उम्मीद है।