चंडीगढ़ स्थित मुख्यमंत्री आवास पर सोमवार को भाजपा की महत्वपूर्ण संगठनात्मक बैठक आयोजित हुई, जिसमें मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी, भाजपा प्रदेश प्रभारी डॉ. सतीश पूनिया, प्रदेश अध्यक्ष मोहन लाल बड़ौली और संगठन मंत्री फणीन्द्रनाथ शर्मा मौजूद रहे। बैठक में संगठन को और सशक्त बनाने, सरकार की योजनाओं को अधिक से अधिक पात्र लोगों तक पहुँचाने और गुरु पूर्णिमा पर होने वाले कार्यक्रमों की रूपरेखा पर विस्तृत चर्चा की गई। इस अवसर पर कांग्रेस शासनकाल में लगे आपातकाल की यातनाओं पर आधारित ‘द इमरजेंसी डायरीज़’ पुस्तक का विमोचन भी किया गया।
मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने इस बैठक में कार्यकर्ताओं को निस्वार्थ भाव से संगठन के हित में काम करने का संदेश देते हुए कहा कि भाजपा कार्यकर्ता पार्टी की सबसे बड़ी ताकत हैं। उन्होंने कार्यकर्ताओं से जनता की समस्याओं का समाधान करने और सरकार की उपलब्धियों को हर व्यक्ति तक पहुँचाने का आह्वान किया। वहीं डॉ. सतीश पूनिया और मोहन लाल बड़ौली ने सरकार व संगठन के बेहतर समन्वय की सराहना की और युवाओं सहित सभी देशवासियों से ‘द इमरजेंसी डायरीज़’ पुस्तक अवश्य पढ़ने की अपील की।
भाजपा प्रदेश प्रभारी डॉ. पूनिया ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में हरियाणा की नायब सरकार विकास के लिए पूरी तरह प्रतिबद्ध है। प्रदेश अध्यक्ष मोहन लाल बड़ौली ने नॉन स्टॉप विकास कार्यों की प्रशंसा करते हुए कहा कि इस सरकार की प्राथमिकता हर वर्ग का समग्र विकास है। उन्होंने कहा कि आपातकाल के उस काले दौर में मोदी जी ने संघ के स्वयंसेवक के रूप में युवाओं को संगठित कर लोकतंत्र की रक्षा का कार्य किया, और ‘द इमरजेंसी डायरीज़’ पुस्तक उस संघर्ष की अमिट गवाही है, जिसे हर किसी को पढ़ना चाहिए।