Thursday, August 14, 2025

बैंक की नौकरियों में 85 प्रतिशत कोटा चंडीगढ़ का

चंडीगढ़ स्टेट कोऑपरेटिव बैंक लिमिटेड चंडीगढ़ के बोर्ड ऑफ़ डायरेक्टर्स की मीटिंग चेयरमैन सतिंदरपाल सिंह सिद्धू की अध्यक्षता में हुई। बोर्ड ऑफ़ डायरेक्टर्स की मीटिंग में बैंक में की जाने वाली रेगुलर, ठेका आधारित, पार्ट टाइम और आउटसोर्स की भर्तियों में 85% कोटा चंडीगढ़ की लोगों को देने का फैसला किया गया है। जबकि अन्य 15% में पंजाब हरियाणा समेत देश के अन्य राज्य के लोगों को शामिल किया जाएगा। यह बात चंडीगढ़ स्टेट कोऑपरेटिव बैंक लिमिटेड के अध्यक्ष सतिंदर पाल सिंह सिद्धू ने की है उन्होंने कहा कि चंडीगढ़ के लोगों को दिए जाने वाले 85% कोटे में से 15% कोटा चंडीगढ़ के गांव में पुशतेनी लोगों को दिया जाएगा।
बैंक के चेयरमैन सतिंदर पाल सिंह सिद्धू ने कहा कि पंजाब हरियाणा और देश के अन्य राज्यों की तरफ से की जाने वाली सरकारी भर्तियों में वहां के स्थानक लोगों को पहला दी जाती है। इतना ही नहीं पंजाब और हरियाणा की राजधानी होने के बावजूद चंडीगढ़ को दोनों राज्यों में बनता सनमान नहीं दिया जाता है। पंजाब और हरियाणा में सरकारी नौकरियां की भर्ती दौरान चंडीगढ़ की नौजवानों को अन्य राज्यों की सूची में शामिल किया जाता है। इससे स्पष्ट है कि पंजाब और हरियाणा भी चंडीगढ़ के लोगों को अपना नहीं समझते हैं। इसी को देखते हुए चंडीगढ़ स्टेट कोऑपरेटिव बैंक लिमिटेड की बोर्ड आफ डायरेक्टर्स ने फैसला किया कि बैंक में की जाने वाली रेगुलर, ठेका आधारित, पार्ट टाइम और आउटसोर्स की भर्ती में 85% कोटा चंडीगढ़ के स्थानीय लोगों को दिया जाएगा। जबकि अन्य राज्यों के लोगों को 15% कोटे में शामिल किया जाएगा।
इसके अलावा बोर्ड आफ डायरेक्टर्स की मीटिंग में बैंक लोन के लिए पॉलिसी और चंडीगढ़ के सेक्टर 22 में स्थित बैंक की शाखा को अपग्रेड करने की मंजूरी भी दी गई है। इस मीटिंग में चंडीगढ़ स्टेट कोऑपरेटिव बैंक लिमिटेड की मैनेजिंग डायरेक्टर अनुराधा चगती आईएएस, एसडीएम सेंट्रल नवीन रतू आईएएस, बैंक के वाईस चेयरमैन सुखविंदर सिंह काला, डायरेक्टर भूपेंद्र सिंह बडहेडी, हरदीप सिंह बुटेरला, जुझार सिंह बडहेडी, त्रिलोचन सिंह, जीत सिंह बहलाना, बालकृष्ण, मनजीत राणा, गुरप्रीत सिंह और सुरजीत सिंह ढिलो मौजूद रहे।
E-Paper
RELATED ARTICLES

Most Popular




More forecasts: oneweather.org