Thursday, August 14, 2025

डड्डूमाजरा में मोमोज़ बेच रहे दो भाइयों पर जानलेवा हमला

चंडीगढ़ (अजीत झा): चंडीगढ़ के डड्डूमाजरा में रविवार रात उस वक्त सनसनी फैल गई जब एक मोमोज़ की रेहड़ी पर काम कर रहे दो सगे भाइयों पर 8 से 10 हमलावरों ने धारदार हथियारों से जानलेवा हमला कर दिया। इस हमले में 23 वर्षीय आकाश और 21 वर्षीय राहुल गंभीर रूप से घायल हो गए। दोनों को इलाज के लिए सेक्टर 16 के सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया है।पीड़ित आकाश के भाई हैप्पी ने मलोया थाना पुलिस को दी शिकायत में बताया कि उसके दोनों भाई कई वर्षों से डड्डूमाजरा में मोमोज़ और स्प्रिंग रोल की रेहड़ी लगाते हैं।

- Advertisement -

दो दिन पहले कुछ युवक शराब के नशे में दुकान पर आए और गाली-गलौज करते हुए सामान तैयार करने को कहा। जब भाइयों ने गाली देने से मना किया तो हमलावर वापस जाकर अपने साथियों के साथ लौटे और सामान फेंककर चले गए।उस घटना के बाद उन्होंने पुलिस कंट्रोल रूम पर शिकायत भी दर्ज करवाई थी। लेकिन रविवार को उन्हीं युवकों ने दोबारा आकर शिकायत करने का बदला लिया और दोनों भाइयों पर तेजधार हथियारों से हमला कर दिया।हैप्पी ने पुलिस से आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की है। उसका कहना है कि अगर पहले शिकायत पर तुरंत एक्शन होता तो आज उसके भाई अस्पताल में न होते।

मलोया थाना प्रभारी जसबीर सिंह: अज्ञात हमलावरों के खिलाफ विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है। आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए विशेष टीम गठित की गई है और जल्द ही उन्हें पकड़ लिया जाएगा।

E-Paper
RELATED ARTICLES

Most Popular




More forecasts: oneweather.org