जीरकपुर, (राहुल मेहता)- जीरकपुर में पुलिस द्वारा गश्त ना होने के कारण जीरकपुर में युवकों द्वारा देर रात तक वीआईपी रोड पर चाय की दुकानों पर अड्डे लगाकर बैठना आपस में झगड़े और मौत के कारण बन रहे हैं पर पता नहीं जीरकपुर पुलिस के आला अधिकारियों द्वारा इन्हें देर रात खुलने से क्यों नहीं बंद कराया जाता। जीरकपुर स्थित पटियाला रोड पर भी बीते दिसंबर माह में शराब ठेके पर आपसी युवकों के झगड़े में एक युवक का कत्ल हो चुका है पता नहीं स्थानीय पुलिस फिर भी चुप्पी साधे बैठी है।
जीरकपुर पटियाला रोड पर और वीआईपी रोड पर चाय वाली दुकानों पर रात 2 बजे तक युवकों की टोलियां बैठी रहती हैं और यह युवक साधारण तरीके से नहीं बल्कि कई तो वीआईपी पर अपनी गाड़ियों में बैठकर ही शराब का सेवन करते हैं इसका मतलब उन्हें पुलिस का भी किसी प्रकार से डर नहीं है। ऐसे में जीरकपुर पुलिस द्वारा लगातार वीआईपी रोड पर गश्त बढ़ानी चाहिए और ऐसे युवकों पर सख्त से सख्त कार्यवाही करनी चाहिए जो कि सार्वजनिक स्थानों पर बैठकर शराब का सेवन करते हैं।
जीरकपुर पटियाला रोड पर पप्पी ढाबा रात 2 बजे से भी लेट तक खुलता है और वहां खाना खाने वाले आए लोगों की गाड़ियों बाहर सड़क तक लगी होती हैं जिससे कई बार हादसा भी हो चुका है पर इन्हें किसी बात का भी डर नहीं है ना ही पुलिस का और ना ही प्रशासन का। ऐसी ही अन्य कई दुकानें जीरकपुर पटियाला रोड और लोहगढ़ में हैं जो देर रात तक खुलती है पर उन्हें किसी भी पुलिस अधिकारी का डर नहीं है।