हिमांशु शर्मा, चंडीगढ़ दिनभर: मनीमाजरा की इंदिरा कॉलोनी मैं देर रात वारदात जब कुछ बदमाशों ने 18 वर्षीय युवक संजीव उर्फ सोनू की चाकू घोंपकर हत्या कर दी। मृतक पंचकूला के राजीव कॉलोनी का निवासी था और किसी दोस्त से मिलने इंदिरा कॉलोनी आया हुआ था।
प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक रात करीब 10:30 बजे, तीन-चार युवकों ने संजीव को सड़क पर घेरकर उसके पेट में कई बार चाकू मारा और अधमरी हालत में सड़क पर फेंककर फरार हो गए। लहूलुहान संजीव को पहले मनीमाजरा सिविल अस्पताल और फिर सेक्टर-16 रेफर किया गया, लेकिन डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
स्थानीय लोगों ने बताया कि आरोपी युवक इंदिरा कॉलोनी के ही रहने वाले हैं और पहले भी कई आपराधिक गतिविधियों में लिप्त रहे हैं। घटना के बाद इलाके में भारी भीड़ जुट गई और लोगों में भारी गुस्सा देखा गया। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। वारदात ने एक बार फिर सवाल खड़े कर दिए हैं कि बदमाशों के हौसले इतने बुलंद क्यों हैं और पुलिस की मौजूदगी के बावजूद इस तरह की घटनाएं कैसे हो रही हैं?
अधिकारी कोड:
डीएसपी विजय का कहना है इस मामले में दो नाबालिक आरोपियों की गिरफ्तारी कर ली गई है।