चंडीमंदिर थाने के अंतर्गत आने वाले सेक्टर 25 के पास घग्गर नदी में शुक्रवार को एक अज्ञात व्यक्ति का शव मिलने से इलाके में सनसनी फैल गई। स्थानीय लोगों ने नदी किनारे शव देखकर तुरंत पुलिस को सूचना दी। सूचना मिलते ही चंडीमंदिर थाना पुलिस मौके पर पहुंची और शव को नदी से बाहर निकालकर कब्जे में लिया। थाना प्रभारी रामपाल ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए मोर्चरी भेज दिया गया है ताकि मौत के कारणों का पता लगाया जा सके।
फिलहाल मृतक की पहचान नहीं हो पाई है। पुलिस का कहना है कि संभव है शव पानी में बहकर यहां तक आया हो। उन्होंने बताया कि इससे पहले भी घग्गर नदी में इस तरह शव मिल चुके हैं। पुलिस मृतक की शिनाख्त करने में जुटी हुई है और आसपास के थानों में गुमशुदगी की रिपोर्टों को भी खंगाला जा रहा है। थाना प्रभारी ने कहा कि मामले की गंभीरता से जांच की जा रही है और हर पहलू को ध्यान में रखते हुए कार्रवाई की जाएगी।