चंडीगढ़: आम आदमी पार्टी (AAP) यूथ विंग ने रविवार को शहर में बड़े पैमाने पर सदस्यता अभियान की शुरुआत की। सेक्टर-25 में आयोजित कार्यक्रम में सैकड़ों युवाओं ने पार्टी की सदस्यता ग्रहण की और संगठन को जमीनी स्तर पर मजबूत करने का संकल्प लिया।
इस मौके पर यूथ प्रेसिडेंट रामचंद्र यादव ने बताया कि यह अभियान सिर्फ एक शुरुआत है। आने वाले दिनों में सभी वार्डों में युवाओं को जोड़ने का सिलसिला और तेज किया जाएगा। उन्होंने कहा, “चंडीगढ़ के युवाओं में बदलाव की ललक है। हम हर वार्ड में सक्रिय यूथ टीम खड़ी करेंगे ताकि उनकी आवाज़ विधानसभा और पार्षद स्तर तक पहुंचे।” कार्यक्रम के दौरान कई महत्वपूर्ण नियुक्तियों का ऐलान भी किया गया। अमित कांगड़ा को वार्ड प्रेसिडेंट, हिमांशु को वार्ड जनरल सेक्रेटरी और राम मिनिस्टर को स्टेट वाइस प्रेसिडेंट की जिम्मेदारी सौंपी गई।
इस सदस्यता अभियान और संगठन विस्तार कार्यक्रम में चंडीगढ़ आप अध्यक्ष विजयपाल, सह प्रभारी एस एस अहलूवालिया, जनरल सेक्रेटरी औलख, पार्षद योगेश ढींगरा, महिला मोर्चा से आभा बंसल और मीना शर्मा सहित कई प्रमुख पदाधिकारी मौजूद रहे। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए विजयपाल ने कहा कि युवाओं की ऊर्जा से ही किसी भी आंदोलन को ताकत मिलती है। “हम चाहते हैं कि चंडीगढ़ में युवाओं की नई सोच और उनके जोश से साफ-सुथरी राजनीति को बढ़ावा मिले,” उन्होंने कहा।
सदस्यता ग्रहण करने पहुंचे युवाओं ने भी बदलाव की उम्मीद जताई और कहा कि वे ईमानदार राजनीति के लिए पार्टी के साथ कदम से कदम मिलाकर चलेंगे। आम आदमी पार्टी के इस आयोजन को शहर में राजनीतिक हलचल के तौर पर देखा जा रहा है, जिससे आने वाले चुनावों में युवाओं की भूमिका और अहम हो सकती है।