जीरकपुर, (राहुल मेहता)- जीरकपुर में बीते दो दिन पहले यानी बुधवार और वीरवार की दरमियानी रात जीरकपुर पटियाला रोड पर शराब ठेके के बाहर चंदन नामक युवक की हत्या कर दी गई थी जिससे सिर्फ 200 मीटर दूर जीरकपुर पटियाला लाइट प्वाइंट पर रोजाना पीसीआर तैनात रहती है पर इतनी बड़ी वारदात को अंजाम देकर आरोपी फरार हो गए और दो दिन बाद भी आरोपियों को पकड़ने में नाकाम रही जीरकपुर पुलिस।
जीरकपुर में चोरों और बदमाशों के हौंसले इतना ज्यादा बुलंद है कि ना तो इन्हें पुलिस प्रशासन का डर है और ना की किसी का, खुलेआम यह देर रात जीरकपुर की सड़कों पर शराब पीकर घूमते हैं और जिससे अब जीरकपुर के निवासी भी देर रात घरों से बाहर निकलने से डरने लगे हैं। पहले ही जीरकपुर पटियाला रोड पर ठीक शराब के ठेके के बाहर ही युवकों को हत्या कर दी गई थी पर तब से आज तक पुलिस द्वारा कोई सख्त कार्रवाई देखने को नहीं मिली और ना ही पुलिस द्वारा रोजाना क्षेत्र में गश्त। सबसे एहम बात तो यह है कि जीरकपुर में अवैध रूप से देर रात तक ढाबे और दुकानें खुलती हैं जो कि लड़ाई की वजह बनती है।
कई बार खबरें प्रकाशित होने के बाद भी पुलिस प्रशासन द्वारा इन दुकानदारों पर कोई ठोस कार्रवाई नहीं की गई। जीरकपुर पटियाला रोड पर देर रात तक ढाबे खुले रहते हैं और वीआईपी रोड पर दुकानें, पर कोई कार्यवाही नहीं। ऐसे में अब जीरकपुर पुलिस या आला अधिकारियों को इन दुकानदारों और ढाबा मालिकों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करनी चाहिए जो देर रात तक खुले रहते हैं। जीरकपुर में इन बदमाशों द्वारा खुलेआल वारदात को अंजाम देकर भाग निकलना आसान रहता है क्योंकि यहां पर पुलिस की ढीली कार्य प्रणाली को देखते हुए वह बिना डर से सड़को पर टहलते दिखाई देते हैं। पुलिस का कहना है कि वारदात वाली जगह के आसपास लगे सभी सीसीटीवी कैमरों को खंगाला जा रहा है जल्दी ही हमलावर पुलिस की गिरफ्तारी में होंगे.।