चंडीगढ़ व्यापार मंडल (CBM) के वरिष्ठ पदाधिकारियों के एक प्रतिनिधिमंडल ने चंडीगढ़ पावर डिस्ट्रीब्यूशन लिमिटेड के CEO ए.के. वर्मा से मुलाकात कर शहर के व्यापारियों को हो रही बिजली की समस्याओं पर चर्चा की।
प्रतिनिधिमंडल का नेतृत्व CBM के अध्यक्ष संजीव चड्ढा ने किया। उन्होंने बताया कि बिजली की बार-बार कटौती, खुले तार और ट्रांसफर बॉक्स, और खराबी ठीक करने में देरी से व्यापारियों को भारी नुकसान हो रहा है। बिजली विभाग से निजी कंपनी को काम सौंपने के बाद ये दिक्कतें और बढ़ गई हैं। CEO वर्मा ने आश्वासन दिया कि सभी शिकायतों का जल्द समाधान करने के लिए अतिरिक्त कर्मचारियों की तैनाती की गई है। बिजली की आपूर्ति को दुरुस्त और लगातार बनाए रखने के लिए प्रयास जारी हैं।
प्रतिनिधिमंडल में शामिल सदस्य थे:
- संजीव चड्ढा, अध्यक्ष
- चरणजीव सिंह, चेयरमैन
- दिवाकर सहूंजा, उप चेयरमैन
- नरेश महाजन, महासचिव
- बलविंदर सिंह, महासचिव
- किरण नरद, मुख्य सलाहकार
- राधे बजाज, वित्त सचिव
- हरीकृष्ण कक्कड़, सलाहकार
- सुशील बंसल, सलाहकार
- मोहित सूद, उपाध्यक्ष
- विनोद तलवार, अध्यक्ष, ज्वैलर्स एसोसिएशन
CBM अध्यक्ष संजीव चड्ढा ने सेक्टर 17 में बिजली के जंक्शन में लगी आग की घटना का भी जिक्र किया, जिसे ठीक करने में लगभग तीन दिन लगे और दुकानदारों को काफी नुकसान हुआ। इस पर कंपनी के डायरेक्टर अरुण कुमार वर्मा ने पूरी जानकारी लेकर तुरंत कार्रवाई का भरोसा दिया। लंबे समय तक बिजली कटौती की समस्या पर किरण नरद, राधे बजाज, मोहित सूद और अन्य पदाधिकारियों ने भी चिंता जताई। पारदर्शिता बढ़ाने के लिए दिवाकर सहूंजा ने शिकायत से जुड़े मोबाइल नंबरों की सूची मांगी, जिसे कंपनी ने उपलब्ध कराया। अब यह जानकारी CBM की वेबसाइट (cbmonline.in) पर डाली जाएगी।