चंडीगढ़: वार्ड नंबर 24 में शनिवार को बड़े स्तर पर पौधारोपण अभियान चलाया गया। सेक्टर 36 स्थित फ्रैगरेंस गार्डन में इस अभियान की शुरुआत चंडीगढ़ के प्रशासक गुलाब चंद कटारिया ने पौधा लगाकर की। इस अवसर पर होम सेक्रेटरी मनदीप बराड़, नगर निगम आयुक्त अमित कुमार, स्पेशल कमिश्नर प्रदीप कुमार, सीनियर डिप्टी मेयर और वार्ड पार्षद जसबीर सिंह बंटी, एम.ओ.एच. इंदरदीप कौर और स्कूल प्रिंसिपल कुलदीप कौर मौजूद रहे। साथ ही वार्ड की आरडब्ल्यूए के पदाधिकारी, प्रशासन और निगम के अधिकारी एवं अन्य नागरिक भी उपस्थित थे।
अभियान के पहले दिन कुल 1200 पौधे लगाए गए। पौधारोपण केवल फ्रैगरेंस गार्डन तक सीमित नहीं रहा, बल्कि वार्ड के अंतर्गत आने वाले सेक्टर 53 और 54 के सरकारी स्कूलों में भी छात्रों व स्टाफ की सहभागिता से पौधे लगाए
गए। सीनियर डिप्टी मेयर जसबीर सिंह बंटी ने विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए पेड़-पौधों की महत्ता पर प्रकाश डाला। उन्होंने कहा कि ग्लोबल वार्मिंग और जलवायु परिवर्तन का प्रमुख कारण प्रकृति से छेड़छाड़ है। अगर पेड़-पौधों की उपेक्षा जारी रही तो भविष्य में स्वच्छ हवा के लिए तरसना पड़ सकता है।
इस अवसर पर बच्चों ने संकल्प लिया कि वे स्कूल और घर में प्लास्टिक का उपयोग नहीं करेंगे। वे प्लास्टिक की थैलियों और बोतलों से परहेज करते हुए पर्यावरण के संरक्षण में योगदान देंगे। साथ ही उन्होंने यह भी वादा किया
कि वे न केवल पेड़ लगाएंगे, बल्कि उनकी नियमित देखभाल भी करेंगे।