जीरकपुर, (राहुल मेहता): मोहाली की डिप्टी कमिश्नर (डीसी) ने हाल ही में जीरकपुर का दौरा किया और वहां चल रहे कार्यों की धीमी गति को लेकर ठेकेदार को फटकार लगाई। डीसी ने विशेष तौर पर अवैध निर्माण और विकास कार्यों की प्रगति की समीक्षा की। जीरकपुर में अवैध निर्माणों की बढ़ती शिकायतों के चलते डीसी ने सख्त रुख अपनाया है और संबंधित अधिकारियों व ठेकेदारों को चेतावनी दी कि काम में लापरवाही या देरी बर्दाश्त नहीं की जाएगी।
इस दौरान डीसी ने कहा कि जल्द से जल्द अधूरे पड़े काम को पूरा किया जाए। डीसी कोमल मित्तल ने बताया कि काफी समय से शिकायत मिल रही थी कि जीरकपुर में कामों को बेहद धीमी गति से किया जा रहा है जिसके बाद आज जीरकपुर का दौरा किया और जीरकपुर नगर परिषद के ईओ जगजीत सिंह जज और अन्य अधिकारी मौके पर मौजूद रहे और जल्द से जल्द कामों को पूरा करने के निर्देश दिए।