जीरकपुर, (राहुल मेहता): जीरकपुर में अक्सर चोरों और बदमाशों के हौंसले बुलंद है इसकी वजह है कि ना तो यहां पुलिस द्वारा गश्त की जाती है और ना ही किसी मामले में समय पर पुलिस पहुंचती है। ऐसा ही एक वाक्य देखने को मिला जीरकपुर पटियाला रोड पर स्थित शराब के ठेके के बाहर, जहां पर एक युवक की वहां मौजूद कुछ युवकों से कहासुनी हो गई और वह बनी मौत का कारण। जीरकपुर पटियाला रोड पर एकएकेस कॉलोनी के साथ लगते शराब के ठेके के बाहर ही युवकों को चंदन पर तेजधार हथियार से हमला कर घायल किया और उसको तुंरत सेक्टर 32 अस्पताल पहुंचाया गया जहां उसको डॉक्टरों द्वारा मृत घोषित कर दिया गया।
मृतक चंदन डेराबसी का रहने वाला था और वह अपने दोस्तों के साथ जीरकपुर आया था। मृतक के पिता ने बताया कि देर रात हमारी बेटे से बात हुई थी तो उसने कहा आप सो जाओ मैं आजाऊंगा, पर यह नहीं पता था कि यह आखिरी बात होगी बेटे से। जीरकपुर पुलिस द्वारा घटनास्थल पर पहुंचकर जायजा लेते हुए अज्ञात हमलावरों पर मामला दर्ज कर तलाशी शुरू कर दी है। मृतक चंदन डेराबसी के गांव बेहदाअ में मोबाइल की दुकान चलाता था। सूचना मिलते ही पूरे घर पर मातम छाया हुआ है और उधर पुलिस आरोपियों को तलाश में जुटी है। आसपास लगे कुछ सीसीटीवी कैमरों को खंगाला जा रहा है। घटना के बाद क्षेत्र में दहशत का माहौल बन रखा है।

पिछले साल 2024 दिसम्बर में भी जीरकपुर पटियाला रोड पर ही शराब के ठेके के बाहर एक युवक को मौत के घाट उतारा गया था फिर भी खुलेआम जीरकपुर पटियाला रोड पर बने शराब के ठेके समय से ज्यादा समय तक खुले रहते हैं और खुलेआम लोग ठेके के बाहर ही गाड़ियों में और बाहर बैठकर शराब का सेवन करते दिखाई देते है। जीरकपुर पटियाला रोड पर देर रात ढाबे और दुकानें खुलने की खबरें प्रकाशित हो चुकी हैं पर फिर भी पुलिस इन्हें रोकने में नाकाम है और यह बिना किसी डर के खुलेआम देर रात तक अपनी दुकानों खोलके रखते हैं। माना जा रहा है कि देर रात तक खुलते ढाबे, शराब ठेके और दुकानें की बनती है झगड़े की वजह। ऐसे में जीरकपुर पुलिस को सख्त कार्यवाही करनी चाहिए और देर रात तक खुलते ढाबे और दुकानों को बंद करवाना चाहिए।
एएसआई राज कुमार, जीरकपुर पुलिस थाना: चंदन के साथ वहां कुछ युवकों की कहासुनी हुई थी जो कि मौत में बदल गई। आसपास लगे सभी सीसीटीवी कैमरों को खंगाला जा रहा है, जल्द ही पुलिस की गिरफ्त में होंगे आरोपी।