Thursday, August 14, 2025

एयरपोर्ट रोड पर लूटपाट करने वाले गिरोह का पांचवा साथी भी गिरफ्तार

मोहाली: सीआईए स्टाफ ने पॉइंट 32 बोर अवैध पिस्टल व 3 जिंदा कारतूस सहित एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार किए गए व्यक्ति की पहचान उपेंदर पनवर उर्फ लक्की चौधरी निवासी गांव नैनखेड़ी थाना रामपुर मनिहरन जिला सहारनपुर यूपी के रूप में हुई है। आरोपी इस समय जिला पंचकूला में पड़ते गांव बीरगढ़ थाना चंडी मंदिर में रह रहा था। आरोपी के खिलाफ थाना आईटी सिटी में बीएनएस की धारा 318(2), 308(2),304(2),3(5) व अरुण एक्ट के तहत मामला दर्ज किया है। आरोपी को जिला अदालत में पेश किया गया जहां से उसे अदालत ने 2 दिन के पुलिस रिमांड पर भेज दिया है। आरोपी से आगे की पूछताछ की जा रही है।
डीएसपी जतिंदर सिंह चौहान ने बताया कि सीआईए टीम के इंचार्ज हरमिंदर सिंह ने बताया कि 22 जून को गुप्त सूचना के आधार पर एक मामला दर्ज किया गया था, जिसमें दीपक कुमार निवासी गांव टंडराडू जिला पंचकूला, हरजिंदर सिंह उर्फ लड़ी निवासी गांव छत, इरबन प्रीत सिंह उर्फ पिंकी निवासी स्वस्तिक विहार जीरकपुर व संदीप कौर उर्फ माही निवासी जीरा जिला फिरोजपुर को गिरफ्तार किया था। पकड़ा गया उक्त आरोपी उपिंदर पनवर इसी गिरोह का साथी था। आरोपी संदीप कौर जो रात के समय एयरपोर्ट रोड पर लेट नाइट अपने साथियों के साथ लाइव लोकेशन शेयर करके अकेले खड़ी हो जाती थी और आते-जाते राहगीरों से रास्ता पूछने व लिफ्ट लेने के बहाने उनकी कार में बैठ जाती थी। आगे जाकर बहाने के साथ वह उन्हें अपने जाल में फंसा कर गाड़ी रुकवा लेती थी।
इस दौरान उसके बाकी गैंग के साथी वहां पहुंचकर राहगीर व्यक्ति की वीडियो बनानी शुरू कर देते थे। बाद में उन्हें ब्लैकमेल करके उनसे पैसे मोबाइल सामान की लूट की जाती थी। यह गैंग बलौंगी, पंचकूला में भी वारदातों को अंजाम दे चुका है। आरोपी उपिंदर पनवर की पूछताछ में सामने आया कि उसने बीएससी की पढ़ाई की हुई है और शादीशुदा है। आरोपी को 28 जून को उसके घर यूपी से गिरफ्तार किया गया है। आरोपी के खिलाफ पहले भी थाना पंचकूला व थाना जीरकपुर में आर्म्स व जुआ एक्ट के तीन मामले दर्ज है। आरोपी से पूछताछ की जा रही है यह है कि वह 32 बोर पिस्टल व कारतूस कहां से लेकर आया था।
E-Paper
RELATED ARTICLES

Most Popular




More forecasts: oneweather.org