रायपुर रानी, देवेन्द्र सिंह: रायपुर रानी क्षेत्र के गांव प्यारेवाला में एक पेड़ मां के नाम अभियान के तहत आज एक दिवसीय पौधारोपण कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा। इस अवसर पर विधायक शक्ति रानी शर्मा मुख्य अतिथि के रूप में शिरकत करेंगी। यह कार्यक्रम शाम 3:30 बजे प्यारेवाला पंचायत भूमि पर आयोजित होगा।
जानकारी देते हुए सरपंच रविंद्र चौधरी ने बताया कि इस आयोजन का मुख्य उद्देश्य पर्यावरण संरक्षण और वृक्षारोपण के महत्व को लोगों तक पहुँचाना है। उन्होंने सभी पंचायत सदस्यों, पंच, सरपंच, ब्लॉक समिति के सदस्यों और समाजसेवियों से अपील की है कि वे इस महत्वपूर्ण कार्यक्रम में अपनी उपस्थिति सुनिश्चित करें और पर्यावरण संरक्षण के इस प्रयास में अपना सक्रिय योगदान दें।