Thursday, August 14, 2025

जीरकपुर में सड़क सुरक्षा फोर्स टीम करती है 24 घंटे लोगों को सहायता 

जीरकपुर, (राहुल मेहता): जी हां पंजाब पुलिस द्वारा एक नई टीम बनाई गई थी जिसका नाम है एसएसएफ यानी सड़क सुरक्षा फोर्स। सड़क सुरक्षा फोर्स एक वह नाम और फरिश्ता है जिसने जीरकपुर के अंदर 60 से ज्यादा लोगों को अस्पताल भर्ती कराया गया।

इस योजना को पंजाब के सीएम भगवंत सिंह मान द्वारा 27 जनवरी 2024 को शुरू किया गया था। यह फोर्स की शुरुआत से बाद से सड़को पर मृत्यु दर में काफी कमी आई है जो कि पंजाब पुलिस के लिए गर्व की बात है। ऐसे ही जीरकपुर में सड़क सुरक्षा फोर्स की टीम लोगों की मदद से लिए मौके पर पहुंचकर उनके लिए फरिश्ता साबित हो रही है।

- Advertisement -

सड़क सुरक्षा फोर्स टीम द्वारा जीरकपुर के अंतर्गत जनवरी 2025 से लेकर जून तक 110 लोगों को फर्स्ट एड देकर जिंदगी बचाई है। इस दौरान एसएसएफ टीम जीरकपुर पटियाला रोड के इंचार्ज एएसआई इंद्रजीत सिंह ने बताया कि यह पंजाब सरकार द्वारा चलाई गई बहुत बेहतरीन सेवा है जो मौके पर पहुंच कर एक्सीडेंटल लोगों को फर्स्ट एड किट भी देती है और ऐसे में इस फोर्स द्वारा कई लोगों की जिंदगियां भी बचाई गई।

उन्होंने बताया कि सड़क सुरक्षा फोर्स की दो गाड़ियां जीरकपुर के अंतर्गत 24 घंटे चलती हैं जो मौके पर पहुंच कर लोगों की जिंदगी बचाती हैं। उन्होंने बताया कि अब तक कुल एसएसएफ टीम के पास कई मामले एक्सीडेंट के आए हैं जिसमें मौके पर पहुंच कर हमारी टीम द्वारा फेस्ट ऐड कीट दी गई और 60 लोगों को अस्पताल भर्ती कराया गया और 110 लोगों को फेस्ट ऐड देकर जिंदगियां बचाई गई।

पंजाब सरकार और पुलिस अधिकारियों द्वारा यह एक बेहतरीन गाड़ियां चलाई गई हैं जो मौके पर पहुंच कर लोगों की जिंदगी बचाती है:- एएसआई इंद्रजीत सिंह (इंचार्ज जीरकपुर पीआर 7 रोड, एसएसएफ टीम)
E-Paper
RELATED ARTICLES

Most Popular




More forecasts: oneweather.org