Thursday, August 14, 2025

धनास में बड़ी चोरी की वारदात: चोर ले उड़े 2 लाख नकद और तीन सोने की अंगूठियां, केस दर्ज एफआईआर दर्ज, जांच जारी

अजीत झा, चंडीगढ़ दिनभर: चंडीगढ़ धनास इलाके में बड़ी चोरी की घटना सामने आई है। अज्ञात चोरों ने एक घर को निशाना बनाते हुए वहां से 2 लाख की नकदी और तीन कीमती सोने की अंगूठियां चुरा लीं। इस मामले ने इलाके में हड़कंप मचा दिया है और सारंगपुर थाना पुलिस ने अज्ञात आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

यह वारदात 15 जून 2025 को हुई जब धनास मिल्क कॉलोनी निवासी शिकायतकर्ता इकबाल सिंह किसी आवश्यक काम से घर से बाहर गए थे। उनकी गैरमौजूदगी का फायदा उठाकर अज्ञात चोरों ने उनके घर में सेंध लगाई और घर में रखी नकदी तथा सोने की अंगूठियों पर हाथ साफ कर दिया।

- Advertisement -

पीड़ित की शिकायत पर थाना सरंगपुर में एफआईआर नंबर 44, भारतीय न्याय संहिता की धारा 305(A) और 331(3) के तहत मामला दर्ज किया गया है। पुलिस ने घटनास्थल का निरीक्षण कर फॉरेंसिक टीम की मदद से साक्ष्य एकत्रित किए हैं।

स्थानीय लोग डरे-सहमे, सुरक्षा पर उठे सवाल

मिल्क कॉलोनी धनास के निवासी इस घटना के बाद डरे हुए हैं। क्षेत्र के लोगों का कहना है कि चोरी की घटनाएं लगातार बढ़ रही हैं, लेकिन पुलिस की गश्त बहुत ही कम है। एक पड़ोसी ने कहा यह पहली बार नहीं है जब हमारे इलाके में चोरी हुई है। लेकिन पुलिस हर बार खानापूर्ति करके रह जाती है।

सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही पुलिस

पुलिस सूत्रों के अनुसार इलाके के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाली जा रही है और संदिग्ध गतिविधियों पर नज़र रखी जा रही है। पुलिस का कहना है कि तकनीकी साक्ष्य और स्थानीय सूत्रों के आधार पर जांच तेज कर दी गई है। जल्दी ही मामले का खुलासा होने की उम्मीद जताई जा रही है।

E-Paper
RELATED ARTICLES

Most Popular




More forecasts: oneweather.org