अजीत झा, चंडीगढ़ दिनभर: शहर में अपराधियों के हौसले एक बार फिर बुलंद नजर आए जब सेक्टर-49 स्थित मंडी चौक पर दिनदहाड़े एक व्यक्ति से सोने की चेन लूट ली गई। सेक्टर 49 के गुडविल एन्क्लेव निवासी पीड़ित अभिमन्यु स्वामी ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि वह रोजमर्रा की तरह सड़क पार कर रहे थे, तभी दो अज्ञात बाइक सवार तेजी से आए और उनकी सोने की चेन छीनकर फरार हो गए।इस घटना के बाद इलाके में हड़कंप मच गया।
स्थानीय लोगों में भय का माहौल है और वे पुलिस से इलाके में गश्त बढ़ाने की मांग कर रहे हैं। पीड़ित की शिकायत पर थाना सेक्टर-49 में एफआईआर नंबर 38 दर्ज कर ली गई है। यह मामला भारतीय न्याय संहिता की धारा 304(2) और 3(5) बीएनएस के तहत दर्ज किया गया है।पुलिस के मुताबिक मामला गंभीर है और विभिन्न सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे हैं। फिलहाल दोनों आरोपियों की पहचान नहीं हो पाई है, लेकिन पुलिस ने दावा किया है कि जल्द ही आरोपियों को पकड़ लिया जाएगा।इस वारदात ने एक बार फिर चंडीगढ़ की कानून व्यवस्था पर सवाल खड़े कर दिए हैं। जिस तरह से अपराधी बेखौफ होकर वारदात को अंजाम देकर फरार हो गए, वह पुलिस की गश्त और निगरानी व्यवस्था पर गंभीर प्रश्नचिन्ह लगाता है।
स्थानीय नागरिक बोले सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम जरूरी मंडी चौक के पास रहने वाले कई स्थानीय लोगों ने बताया कि यह इलाका पहले भी चोरी और झपटमारी की घटनाओं को लेकर चर्चा में रहा है। हर रोज़ यहां काफी भीड़भाड़ रहती है, लेकिन पुलिस की कोई मौजूदगी नज़र नहीं आती।पुलिस ने नागरिकों से भी अपील की है कि वे सतर्क रहें और किसी भी संदिग्ध गतिविधि की सूचना तुरंत 112 या नजदीकी थाने में दें।