Thursday, August 14, 2025

शास्त्री नगर ग्राउंड से पुलिस ने पकड़ी अवैध शराब की बड़ी खेप, 19 आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज

अजीत झा, चंडीगढ़ दिनभर: आईटी पार्क थाना पुलिस ने मंगलवार तड़के 1:15 बजे शास्त्री नगर ग्राउंड के पास एक सरकारी ट्यूबवेल के नजदीक बड़ी कार्रवाई करते हुए अवैध शराब की खेप बरामद की। इस दौरान धनु उर्फ रामकिशोर गुप्ता निवासी शास्त्री नगर के पास से सफेद रंग के कट्टों में भरी हुई विभिन्न ब्रांड की शराब पकड़ी गई, जिसमें इम्पीरियल ब्लू, जन्नत मसालेदार, रॉयल जनरल समेत अन्य ब्रांड शामिल हैं।

पुलिस को मौके पर कोई वैध लाइसेंस या परमिट प्रस्तुत नहीं किया गया। इसके बाद पुलिस ने शराब को कब्जे में लेकर सील किया और सैंपल तैयार किए। मौके पर आबकारी निरीक्षक अमनदीप दत्त को भी बुलाया गया और पूरी कार्रवाई की वीडियोग्राफी और फोटोग्राफी भी की गई।इस मामले में पुलिस ने 19 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया है, जिनमें हनी, नईस सिंह, आरिफ, नाज़िम, सोनू, अभिषेक, रॉकी, राकेश कुमार, बंटी, कृष्ण कुमार, सूरज, कमल, रोहित, दिनेश, शुभम, सुराई, सुरेंद्र, मुकेश और धनु शामिल हैं।इन पर एक्साइज एक्ट की धारा 61-1-14 और जुआ अधिनियम के तहत केस दर्ज किया गया है। पूरी कार्रवाई कॉन्स्टेबल मोहित के नेतृत्व में की गई।मामले की जांच जारी है।

E-Paper
RELATED ARTICLES

Most Popular




More forecasts: oneweather.org