Thursday, August 14, 2025

पिंजौर में 4 से 6 जुलाई तक सजेगा मेंगो मेला, प्रदेश व अन्य राज्यों से आएंगे आम उत्पादक

पंचकूला: हर साल की तरह इस बार भी पिंजौर के यादविन्द्रा गार्डन में 4 से 6 जुलाई तक उद्यान एवं पर्यटन विभाग के सहयोग से 32वां तीन दिवसीय मेंगो मेला आयोजित किया जाएगा। इस मेले में आम की दर्जनों किस्मों की प्रदर्शनी लगाई जाएगी। साथ ही अचार, चटनी, जैम, स्क्वैश और आम पापड़ जैसे आम के उत्पाद भी लोगों के लिए विशेष आकर्षण रहेंगे।

मेले में स्कूली बच्चों के लिए डांस, रंगोली, मेहंदी, फेंस पेंटिंग, आम खाने की प्रतियोगिता और प्रश्नोत्तरी जैसी रोचक गतिविधियां रखी गई हैं। इसके अलावा सांस्कृतिक कार्यक्रम, शिल्प बाजार और बहुव्यंजन फूड कोर्ट भी मेले को खास बनाएंगे। मेले के समापन पर बेहतरीन आम उत्पादकों को नकद राशि, शील्ड और प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया जाएगा, जिससे किसानों का उत्साह दोगुना होगा।

- Advertisement -

मेंगो मेला में दशहरी, लंगड़ा, चैसा, मल्लिका, रटौल, माल्दा, आम्रपाली, रामकेला और सफेदा जैसी प्रमुख किस्मों के आम प्रदर्शित होंगे। हरियाणा के अलावा पंजाब, उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड और हिमाचल प्रदेश से भी बड़ी संख्या में आम उत्पादक मेले में भाग लेंगे। बीते वर्ष भी यूपी के पांच उत्पादकों को आम रत्न और आम केसरी का अवार्ड दिया गया था, जिन्हें राज्यपाल द्वारा सम्मानित किया गया।

उद्यान विभाग के महानिदेशक डॉ. रणबीर सिंह ने बताया कि इस वर्ष का मेला 4 से 6 जुलाई तक चलेगा। अधिक जानकारी के लिए किसान अपने जिला बागवानी अधिकारी या टोल फ्री नंबर 1800-180-2021 पर संपर्क कर सकते हैं। उन्होंने किसानों से अपील की कि वे इस मेले में जरूर आएं, नई जानकारियां लें और कार्यक्रमों का आनंद भी उठाएं।

E-Paper
RELATED ARTICLES

Most Popular




More forecasts: oneweather.org