बरवाला (NH-7) रिहोड़ बाईपास पर बने डांगरी ब्रिज का निरीक्षण आज एसडीएम बरवाला, एक्सईएन बी&आर, एक्सईएन सिंचाई विभाग, तहसीलदार बरवाला व ट्रैफिक एसएचओ इंस्पेक्टर सुनील कुमार ने संयुक्त रूप से किया। निरीक्षण के दौरान पाया गया कि मौली चौकी से बरवाला रोड पर स्थित डांगरी ब्रिज क्षतिग्रस्त हो गया है, जिसे देखते हुए अधिकारियों ने तुरंत प्रभाव से इसे यातायात के लिए बंद करने का फैसला लिया। यह पुल तब तक बंद रहेगा जब तक इसका पुनर्निर्माण पूरा नहीं हो जाता।
ब्रिज की मौजूदा हालत को देखते हुए अधिकारियों ने संबंधित विभागों को जल्द से जल्द मरम्मत और पुनर्निर्माण कार्य शुरू करने के निर्देश दिए हैं ताकि लोगों को ज्यादा दिन तक परेशान न होना पड़े। वहीं ट्रैफिक एसएचओ ने वाहन चालकों को मार्ग परिवर्तनों की जानकारी देते हुए बताया कि यमुनानगर हाईवे की ओर से आने वाले वाहन चालक जो बरवाला के रास्ते डेराबस्सी जाना चाहते हैं, वे अब बरवाला बाईपास होते हुए अनाज मंडी के रास्ते से आगे बढ़ें।
इसके अलावा, डेराबस्सी से यमुनानगर की ओर जाने वाले वाहन चालक मौली चौकी मार्ग की बजाय पंचकूला या अंबाला के वैकल्पिक मार्ग का प्रयोग करें। इससे न सिर्फ उनका समय बचेगा, बल्कि ट्रैफिक व्यवस्था भी सही बनी रहेगी और जाम जैसी स्थिति पैदा नहीं होगी।
प्रशासन ने आम लोगों से अपील की है कि वे असुविधा से बचने के लिए ट्रैफिक पुलिस द्वारा सुझाए गए वैकल्पिक मार्गों का पालन करें और संयम बरतें। अधिकारियों ने भरोसा दिलाया है कि ब्रिज की मरम्मत का कार्य प्राथमिकता के आधार पर जल्द पूरा कराया जाएगा।