पंचकूला पुलिस की साइबर सेल ने पुलिस उपायुक्त सृष्टि गुप्ता के नेतृत्व में इस साल की पहली छमाही में बड़ी कामयाबी हासिल की है। पुलिस ने 1 जनवरी से 30 जून 2025 तक कुल 78 गुम हुए या चोरी हुए मोबाइल फोन ढूंढकर उनके असली मालिकों तक पहुंचाए। इस सराहनीय कार्य से लोगों में पुलिस के प्रति विश्वास और गहरा हुआ है।
आज पुलिस उपायुक्त सृष्टि गुप्ता की मौजूदगी में एक कार्यक्रम आयोजित किया गया, जिसमें पंचकूला के अलग-अलग इलाकों के सात नागरिकों को उनके खोए हुए मोबाइल फोन वापस सौंपे गए। डीसीपी ने खुद फोन लौटाकर लोगों की खुशी में भागीदारी की और कहा कि जनता की मुस्कान देखना पुलिस के लिए भी संतोषजनक होता है। उन्होंने इस सफलता का पूरा श्रेय साइबर सेल इंचार्ज सब-इंस्पेक्टर रामू स्वामी और उनकी टीम को दिया।
बरामद किए गए मोबाइल फोन की कीमतें 16 हजार से 48 हजार रुपये तक हैं। अपने फोन वापस पाकर चंद्र प्रकाश, मुन्ना सिंह, बिंध्या प्रसाद, सूरजप्रताप, प्रवीन, मुकेश और अजय ठाकुर ने खुशी जाहिर की और पंचकूला पुलिस की ईमानदारी व तत्परता की प्रशंसा की। लोगों ने कहा कि पुलिस ने जिस तरह से भरोसा कायम किया, वह काबिले तारीफ है।
इस मौके पर साइबर सेल ने गुम या चोरी हुए मोबाइल को ट्रैक व ब्लॉक करने की प्रक्रिया भी सरल भाषा में समझाई। उन्होंने बताया कि सबसे पहले नजदीकी पुलिस स्टेशन में FIR दर्ज कराएं, फिर ceir.gov.in पोर्टल पर जाकर शिकायत दर्ज करें। पोर्टल पर मोबाइल नंबर, IMEI नंबर, FIR की कॉपी, पहचान पत्र और बिल की कॉपी अपलोड कर फॉर्म सबमिट करें। इसके बाद एक Request ID मिलेगी, जिससे आप अपनी शिकायत की स्थिति ऑनलाइन देख सकते हैं। इस तरह CEIR पोर्टल मोबाइल के दुरुपयोग को रोकने और उसे खोजने में अहम भूमिका निभाता है।