राजीव कुमार ने 5 और 15 वर्ष की आयु पर होने वाले अनिवार्य बायोमेट्रिक अपडेट के लंबित मामलों पर चिंता जताई और सभी सरकारी व निजी स्कूलों में आधार अपडेट शिविर आयोजित करने के निर्देश दिए। साथ ही, शिक्षा विभाग को
माता-पिता और अभिभावकों को जागरूक करने के लिए व्यापक अभियान चलाने को कहा।
मुख्य सचिव ने स्वास्थ्य और महिला एवं बाल विकास विभाग को निर्देशित किया कि वे टीकाकरण केंद्रों पर आधार नामांकन किट तैनात करें, ताकि 0-5 वर्ष की आयु के बच्चों को भी आधार से जोड़ा जा सके और उनका पूर्ण कवरेज
सुनिश्चित हो।
बैठक में आधार क्षेत्रीय कार्यालय चंडीगढ़ के डीडीजी कमोडोर (आईएन) धीरज सरीन ने बताया कि अब होटल, अस्पताल और ट्रैवल एजेंसियों जैसी निजी संस्थाएं भी, यूटी प्रशासन की मंजूरी के बाद, आधार आधारित प्रमाणीकरण सेवाएं दे सकेंगी। इसके लिए एक विशेष पोर्टल विकसित किया गया है।
कर्मचारी उपस्थिति और सेवाओं में आधार लिंक अनिवार्य: राजीव कुमार ने सभी विभागों को निर्देश दिए कि वे ई-संपर्क केंद्रों और अन्य कार्यालयों में दी जाने वाली सेवाओं में लाभार्थियों का आधार प्रमाणीकरण अनिवार्य करें। साथ ही, सरकारी कर्मचारियों की उपस्थिति को आधार आधारित फेस ऑथेंटिकेशन से जोड़ने और वेतन प्रणाली को इससे लिंक करने के आदेश दिए।