जिम से 20 लाख की ठगी, तीनों पार्टनर फरार
हिमांशु शर्मा
चंडीगढ़:मनीमाजरा के एनएसी एरिया में D3 जिम को लेकर बड़ा विवाद खड़ा हो गया है। सैकड़ों युवाओं ने आरोप लगाया है कि जिम मालिक ने मेंबरशिप के नाम पर 15 से 20 लाख रुपये की धोखाधड़ी कर ली और जिम में बिना बताए ताला लगाकर फरार हो गए शिकायतकर्ताओं का कहना है कि लगभग 200 से 300 लोगों से मेंबरशिप फीस ली गई, लेकिन जिम बिना कोई सूचना दिए बंद कर दिया गया।लोगों का फूटा गुस्सा, थाने पहुंचे सैकड़ों युवक शिकायत लेकर मनीमाजरा थाना पहुंचे और जिम मालिक के खिलाफ धोखाधड़ी का केस दर्ज करने की मांग की गई लेकिन हैरानी की बात यह है कि शिकायत दिए 15 दिन हो चुके हैं, फिर भी पुलिस की ओर से कोई कार्रवाई नहीं की गई है। शिकायतकर्ता युवाओं का कहना है कि जिम मालिक द्वारा कुछ जिम के मेंबरों से कैश रुपए भी लिए गए इसके बाद ना उन्हें कोई बिल दिया गया। मेंबरों द्वारा यह भी कहा गया अगर पुलिस इन के खिलाफ कार्रवाई नहीं करती तो मजबूरन हमें जिम के बाहर धरना प्रदर्शन करना पड़ेगा। शिकायतकर्ता अजय ने बताया जब हमने जिम मालिक से संपर्क किया गया तो ना उन्होंने हमारा फोन उठाया और ना कोई जवाब दिया।
पार्टनरशिप का बहाना या धोखाधड़ी?जब जिम मालिक से बात करने की कोशिश की गई तो उन्होंने यह कहकर पल्ला झाड़ लिया कि, “हमारे बीच पार्टनरों का आपसी विवाद चल रहा है।” लेकिन सवाल उठता है कि अगर अंदरूनी झगड़ा था, तो आम लोगों से मेंबरशिप लेकर उन्हें धोखे में क्यों रखा गया?पुलिस की निष्क्रियता पर भी उठे सवाल शिकायतकर्ताओं का कहना है कि अगर आम आदमी की शिकायतों पर पुलिस 15 दिन तक कोई कार्रवाई नहीं करती, तो ये खुला न्योता है ऐसे ठगों के लिए। मांग है कि पुलिस तुरंत एफआईआर दर्ज करे और D3 जिम के मालिक व जिम्मेदारों के खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई की जाए, ताकि भविष्य में कोई अन्य नागरिक इस तरह के धोखे का शिकार न हो।