Thursday, August 14, 2025

चॉकलेट बॉक्स में छिपाकर मंगवाई अफीम, पंचकूला पुलिस ने हाईटेक ड्रग तस्कर को दबोचा

पंचकूला में नशे के खिलाफ चल रही पुलिस की सख्त मुहिम को बड़ी सफलता मिली है। क्राइम ब्रांच-19 के इंचार्ज इंस्पेक्टर निर्मल सिंह व जांच अधिकारी एएसआई धनी राम की टीम ने जसकरण सिंह नामक आरोपी को गिरफ्तार किया है, जो बेंगलुरु में रहते हुए चॉकलेट बॉक्स में अफीम छिपाकर मंगवा रहा था। पुलिस ने उसे 29 जून को गिरफ्तार कर आज अदालत में पेश किया, जहां से उसे न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया। माननीय पंजाब एवं हरियाणा हाईकोर्ट ने पहले ही उसकी अग्रिम जमानत याचिका खारिज कर दी थी।

यह मामला जुलाई 2024 का है, जब जसकरण सिंह ने अपने दोस्त जसप्रीत सिंह निवासी मोहाली से अफीम मंगवाई थी। जसप्रीत ने 19 जुलाई को मोहाली की कोरियर कंपनी से चॉकलेट बॉक्स में अफीम पार्सल किया, जिसे पंचकूला के इंडस्ट्रियल फेज-1 में पुलिस ने जांच के दौरान पकड़ लिया। इसमें करीब 48.71 ग्राम अफीम बरामद हुई। पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए जसप्रीत को पहले ही गिरफ्तार कर अंबाला जेल भेज दिया था। इस केस में जसकरण मुख्य साजिशकर्ता था, जिसकी तलाश लंबे समय से जारी थी।

- Advertisement -

डीसीपी क्राइम अमित दहिया ने बताया कि जसकरण ने भी अग्रिम जमानत के लिए हाईकोर्ट में अर्जी दी थी, जो 26 मई 2025 को खारिज हो गई। इसके बाद पुलिस ने 29 जून को उसे काबू कर लिया। आरोपी पर थाना सेक्टर-20 में एनडीपीएस एक्ट की धारा 18 व 29 के तहत मामला दर्ज है। डीसीपी ने कहा कि चाहे नशे की तस्करी कितनी भी चालाकी से की जाए, पुलिस की सतर्कता से कोई बच नहीं सकता। पंचकूला पुलिस प्रदेश को नशा मुक्त बनाने के लिए पूरी तरह मुस्तैद है और ऐसे मामलों में कोई ढिलाई नहीं बरती जा रही।

 

E-Paper
RELATED ARTICLES

Most Popular




More forecasts: oneweather.org