Thursday, August 14, 2025

बरवाला में अवैध कॉलोनी पर चलेगा प्रशासन का डंडा, उपायुक्त ने दिए तोड़फोड़ के आदेश

पंचकूला के उपायुक्त मोनिका गुप्ता ने सोमवार को आयोजित समाधान शिविर में आई एक शिकायत पर कड़ा संज्ञान लेते हुए बरवाला में पनप रही अवैध कॉलोनी को तुरंत ध्वस्त करने के आदेश दिए। उपायुक्त ने जिला नगर योजनाकार को निर्देश दिया कि मंगलवार तक अवैध निर्माणों पर कार्रवाई पूरी करें। उन्होंने स्पष्ट किया कि अवैध कॉलोनी काटने वालों को किसी भी सूरत में बख्शा नहीं जाएगा और आम लोगों से अपील की कि वे बिना पूरी जांच-पड़ताल के ऐसी कॉलोनियों में प्लॉट न खरीदें, ताकि उनकी मेहनत की कमाई सुरक्षित रहे।

समाधान शिविर में आई अन्य शिकायतों पर भी उपायुक्त ने तुरंत कार्रवाई के निर्देश दिए। महिला संध्या की प्रधानमंत्री आवास योजना में आई समस्या पर संबंधित अधिकारियों को आवेदन की जांच कर उचित कार्रवाई करने के आदेश दिए। वहीं सुल्तानपुर गांव में सड़क ऊंची होने से पानी की निकासी की समस्या पर उपायुक्त ने समाधान के लिए तत्काल कदम उठाने को कहा। सेक्टर 12 के एक वरिष्ठ नागरिक की शिकायत पर अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई के निर्देश दिए गए, जबकि बैवलपुर गांव में अवैध खनन की जांच खनन विभाग को सौंपते हुए रिपोर्ट देने को कहा गया।

- Advertisement -

इसके अलावा रायपुररानी गांव में फर्जी रजिस्ट्री की शिकायत पर उपायुक्त ने अतिरिक्त उपायुक्त को जांच अधिकारी नियुक्त कर रिपोर्ट देने को कहा। समाधान शिविर में परिवार पहचान पत्र और राशन कार्ड से जुड़ी कई समस्याएं भी उठीं, जिन पर उपायुक्त ने सीआरआईडी अधिकारियों को शीघ्र निपटारे के निर्देश दिए। इस अवसर पर एसडीएम चंद्रकांत कटारिया, नगराधीश विश्वनाथ, डीआरओ कुलदीप मलिक, डीडीपीओ विशाल पाराशर समेत विभिन्न विभागों के अधिकारी मौजूद रहे।

E-Paper
RELATED ARTICLES

Most Popular




More forecasts: oneweather.org